Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 54 वां प्रांत अधिवेशन अनूपपुर में हुआ संपन्न प्रांतीय कार्यकारिणी की गई घोषित

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महाकोशल प्रांत का 54 वां प्रांत अधिवेशन का शुभारंभ 17 फरवरी शाम से प्रदर्शनी उद्घाटन से शुभारंभ हुआ।प्रदर्शनी का नाम शहीद सोमनाथ राठौर के नाम से किया गया था। प्रदर्शनी में जनजाति गौरव के महत्व को दर्शाया गया एवं महाकोशल के विभिन्न जिलों से आई हुई एबीवीपी की प्रदर्शनी लगाई गई एवं मां नर्मदा नगर के नाम पर अधिवेशन को बसाया गया था।जिसमें सुंदर मां नर्मदा की

प्रतिमा बनाई गई जो कि अधिवेशन की शोभा का केंद्र बनी रही। सामाजिक लोगों द्वारा सराहना की गई अधिवेशन में दूसरे दिन सुबह ध्वजारोहण एवं प्रस्तावित सत्र शुरू हुआ एवं 11.00 बजे से उद्घाटन सत्र रहा जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी जी एवं विशेष उपस्थिति अखिल भारतीय जनजाति सह कार्य प्रमुख राकेश पटेल जी रहे।इस अधिवेशन में एवं प्रांत अध्यक्ष डॉ. संदीप खरे, प्रांत मंत्री आशुतोष तिवारी, अधिवेशन स्वागत समिति अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी ,स्वागत समिति मंत्री आदर्श दुबे एवं अनूपपुर नगर मंत्री कार्तिकेय तिवारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।एवं कार्यकर्ताओं के बीच अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री गोविंद नायक जी के द्वारा अभाविप एक परिवर्तनकारी यात्रा पर भाषण किया गया।अधिवेशन में प्रांत की नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई।जिसमें प्रांत पदाधिकारी प्रांत कार्यसमिति सदस्य एवं प्रांत कार्यकारिणी सदस्य के रूप में विभिन्न जिलों से हुए आए कार्यकर्ताओं को स्थान दिया गया। अधिवेशन में लगे हुए व्यवस्था के कार्यकर्ताओं का परिचय हुआ एवं व्यवस्था प्रमुख नितिन मिश्रा ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रांत अधिवेशन अनूपपुर में संपन्न हुआ और बड़े उल्लास के साथ कार्यकर्ता अपनी अपनी जिम्मेदारी को निभाते रहे और यह अनूपपुर के लिए सौभाग्य की बात रही कि अनूपपुर जिला बनने के बाद पहली बार अनूपपुर में एबीवीपी का प्रांत का अधिवेशन हुआ है।समारोह भाषण में विपिन गुप्ता प्रांत संगठन मंत्री ने कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन किया, आगामी कार्यक्रम की घोषणा प्रांत मंत्री आशुतोष तिवारी द्वारा की गई।
अधिवेशन में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री गोविंद नायक, क्षेत्रीय संगठन मंत्री चेतस सुखाड़िया, अखिल भारतीय जनजाति सह कार्य प्रमुख राकेश पटेल, राष्ट्रीय कला मंच सह कार्य प्रमुख निरंजन जी ,प्रांत प्रमुख रघुराज किशोर तिवारी, प्रांत अध्यक्ष डॉ संदीप खरे, प्रांत मंत्री आशुतोष तिवारी एवं विभिन्न प्रांतीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments