(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) लगभग 2 साल बाद रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर यह है कि 1 अप्रैल 2022 से रेल सेवाएं कोरोना काल के पूर्व की तरह बहाल है हो जाएंगी।रेलवे के उच्च पदस्थ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रेलवे ने इसके लिए तैयारी चालू कर दी है।अभी काफी स्टॉपेज ट्रेनों के बंद हैं पैसेंजर ट्रेन मेमो भी स्पेशल के रूप में चल रही है जिससे यात्रियों को ज्यादा किराया देना पड़ रहा है।एक्सप्रेस ट्रेनों में बिना आरक्षण के यात्रा प्रतिबंधित है जिससे यात्रियों को आने-जाने में काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है।बताया जाता है कि ट्रेनों के एसी कोच में चद्दर,तकिया, कंबल आज भी पूरी तरह से बंद है जिससे यात्रियों को पूरी ठंड भी अपने बिस्तर लेकर या रेलवे के प्रमुख स्टेशनों से बिस्तर खरीद कर यात्रा करनी पड़ी।इन सब मामले में रेलवे अब पुनर्विचार कर कोरोना की समाप्ति को देखते हुए फिर से पूरी सेवाएं पूर्ववत बहाल करने की दिशा में कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।अभी तक देखा गया कि जहां का सांसद दमदार था वहां पर ट्रेनों के स्टॉपेज बहाल होने लग गए थे लेकिन जहां के सांसद ने दमदारी प्रस्तुत नहीं की वहां पर आज तक स्टॉपेज बहाल नहीं हुए।जिसमें शहडोल संभाग भी अछूता नहीं रहा काफी कष्ट शहडोल संभाग के लोगों ने झेला है इसमें कोई दो मत नहीं।जबकि अन्य स्थानों पर बिलासपुर कटनी रेल सेक्शन को छोड़कर एवं सीआईसी रेल सेक्शन को छोड़कर अधिकांश स्थानों पर काफी सेवाएं बहाल हो चुकी लेकिन यहां राजनीतिक प्रेशर सुन्न होने के कारण आज तक सेवाओं का लाभ लोगों को नहीं मिल पाया और लोग सड़क मार्ग से अधिक पैसे खर्च कर किसी तरह अपनी यात्रा पूर्ण कर रहे थे।काफी लोगों को मेडिकल के लिए बिलासपुर, रायपुर, जबलपुर, नागपुर सड़क मार्गों से जाना पड़ा क्योंकि रेलवे के नियम कानून इतने कड़े थे कि कोई यात्री बिना आरक्षण की ट्रेन में पांव भी नहीं रख सकता।अब रेल सेवाएं बहाल होने से लोगों को 2 वर्षों से चली आई परेशानियों से निजात मिलेगी।
0 Comments