Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का छठवां जिला सम्मेलन में नवीन जिला परिषद का निर्वाचन 3 वर्षों के लिए संपन्न

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का छठंवा जिला सम्मेलन बिजुरी के वार्ड क्रमांक 1 में संपन्न हुआ।सम्मेलन में अनूपपुर, कोतमा, पुष्पराजगढ़ ,विधानसभा के चुने हुए प्रतिनिधि सम्मिलित हुए।सम्मेलन के मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के मध्यप्रदेश राज्य परिषद के सहायक सचिव कामरेड हरिद्वार सिंह एवं मुख्य वक्ता के रूप में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मध्यप्रदेश राज्य सचिव मंडल के वरिष्ठ सदस्य कामरेड अजीत जैन विशेष रूप से उपस्थित रहे।सम्मेलन की शुरुआत स्वतंत्रता आंदोलन और कम्युनिस्ट आंदोलन में शहीद हुए दिवंगत  साथियों की शहीद वेदी पर पुष्प अर्पित कर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और मजदूर किसानों के प्रतीक लाल झंडे का ध्वजारोहण सम्मेलन स्थल पर किया गया।
सम्मेलन में वक्ताओं ने जिले के अंदर बढ़ती बेरोजगारी, किसानों की समस्याएं, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे तमाम राजनीतिक मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किए।सम्मेलन में आए हुए प्रतिनिधियों ने जिला सचिव के राजनीतिक और सांगठनिक रिपोर्ट पर बहस की।सम्मेलन के उपरांत नवीन जिला परिषद का निर्वाचन किया गया जो आगामी 3 वर्षों तक कार्यरत रहेगी।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला परिषद की पहली बैठक आयोजित कर जिला सचिव के रूप में संतोष केवट पुनः निर्वाचित किया गया,सहायक सचिव के रूप में जयप्रकाश राठौर एडवोकेट जैतहरी तथा कामरेड शिवचरण केवट एडवोकेट कोतमा व कोषाध्यक्ष रूप में डॉक्टर असीम मुखर्जी अनूपपुर को चुना गया।
25 सदस्यो की जिला परिषद का गठन किया गया जिसमें कोतमा विधानसभा से कामरेड भोला सिंह (पोडी),कामरेड महमूद, कामरेड  डीके साहू (आमाडाड),कामरेड दीनदयाल(देवगवां),कामरेड दीप नारायण (सांरगंढ),श्रीमती जानकी सिह(भालूगड़ार),कामरेड विजय सिंह बघेल (बिजुरी मौहरी),शिवचरण केवट( कोतमा),सुरेंद्र सिंह (थानगांव), कामरेड रामाज्ञा शुक्ला(महौरी),कामरेड लतीफ खान(राजनगर) तथा ट्रेड यूनियन वर्कर कामरेड लक्ष्मी मिश्रा(आमाडाड),संतोष केवट (चोडी-पोडी),
अनूपपुर विधानसभा से कामरेड जनक राठौर ,कामरेड बिजेंद्र सोनी, डॉ.असीम मुखर्जी (अनूपपुर),कामरेड ,मोहन राठौर(महुदा), कामरेड लाल दास राठौर(भेलमा),कामरेड समरशाह सिंह (छुलहा),कामरेड जयप्रकाश राठौर (जैतहरी),कामरेड रामवती यादव ,श्रीमती निशा मिश्रा (जमुना कालरी) ,कामरेड सुरेश सिंह(पचौहा) आमंत्रित सदस्य कामरेड विनोद तिवारी(वदरा), ट्रेड यूनियन लीडर लालमन सिंह(जमुना), बैंक के रिटायर्ड ट्रेड यूनियन अधिकारी पी.एस.राउत राय(अनूपपुर)।
जिला परिषद की बैठक में 20 फरवरी तक 1,00,000 रुपए (एक लाख रुपये) का संगठन फंड एकत्रित करने का निर्णय लिया गया।उक्त राशि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य 100 रुपए प्रति सदस्य के रूप में अनुदान देकर संकलित करेंगे उक्त सम्मेलन में आगामी 26,27, 28 फरवरी को शहडोल में होने वाले भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सम्मेलन में प्रतिनिधियों का भी चयन किया गया। 25 प्रतिनिधि अनूपपुर जिले को का प्रतिनिधित्व करेंगे साथ ही साथ 20 महिला कार्यकर्ता एवं रेडगार्ड भी अनूपपुर जिले से राज्य सम्मेलन में उपस्थित रहेंगे।सम्मेलन की कार्यवाही अध्यक्ष मंडल के द्वारा की गई जिसमें कामरेड जनक राठौर, कामरेड विजेंद्र सोनी,कामरेड विजय सिंह बघेल, श्रीमती जानकी सिंह, कामरेड महमूद व कामरेड संतोष केवट मौजूद रहे।सम्मेलन के उपरांत सभी साथियों ने आगामी लक्ष्यों की पूर्ति के लिए अपनी प्रतिबद्धता का इजहार किया।सम्मेलन आयोजन समिति के अध्यक्ष कॉमरेड विजय सिंह बघेल ने सभी प्रतिनिधियों का प्रारंभ में ही स्वागत किया तथा सम्मेलन के अंत में उन्होंने आए हुए प्रतिनिधियों अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments