(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देश पर जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड के ग्राम कालाडीह में मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य अमला उपस्थित रहकर ग्राम के 157 महिलाओं-पुरुषों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में लगभग सभी लोगों का कोविड आरटीपीसीआर सेम्पल संग्रहित किए गए। शिविर में मलेरिया, ब्लड प्रेशर, सुगर की भी जांच की गई। शिविर में तीन मरीज चिन्हांकित किए गए, जिनमें एक मरीज को उल्टी दस्त की शिकायत होने पर पुष्पराजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेफर किया गया। गांव के लोगों को शिविर के माध्यम से स्वास्थ्य शिक्षा देते हुए जन जागरूकता से संबंधित विषयों के संबंध में स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा विस्तारपूर्वक समझाईश दी गई। शिविर में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.पी. सोनी, बीएमओ डॉ. एस.के. सिंह, डॉ. शिवेन्द्र द्विवेदी, डॉ. श्याम, डॉ. पटेल,देवेन्द्र जायसवाल सहित एएनएम, आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा अन्य अमले ने स्वास्थ्य शिविर में सहयोग किया तथा परीक्षण उपरांत चिकित्सकीय परामर्श अनुसार निःशुल्क दवाईयों का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के सीईओ डी.के. सोनी ने ग्रामीण विकास से संबंधित योजनाओं के संदर्भ में ग्रामवासियों को जानकारी दी गई। स्वास्थ्य टीम ने घर-घर दस्तक दी। टीम ने गांव के सभी 40 घरों में दस्तक देकर स्वास्थ्य जन जागरूकता के संदर्भ में परिजनों से चर्चा की। गांव में 4 कुएं तथा 1 झिरिया के पानी का सेम्पल जांच हेतु लिया गया तथा पानी में आवश्यक दवाई का छिड़काव कराया गया।
0 Comments