Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

शोषित पीड़ित गरीबों के मसीहा ओमप्रकाश द्विवेदी की अंतिम यात्रा में ऐतिहासिक जनसैलाब उमड़ पड़ा

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) पूर्व नपाध्यक्ष,वरिष्ठ समाजसेवी एवं जीवन पर्यंत शोषित,पीड़ित, गरीबों के मसीहा ओमप्रकाश द्विवेदी की अंतिम यात्रा में अनूपपुर के इतिहास में पहली बार ऐतिहासिक जनसैलाब उमड़ पड़ा।उनके गृहधाम से प्रारंभ अंतिम यात्रा अमरकंटक तिराहा,सामतपुर मंदिर,जिला भाजपा कार्यालय,बस स्टैंड,आदर्श मार्ग, स्टेशन चौक,शंकर मंदिर चेतना नगर होते हुए पारिवारिक मुक्तिधाम भड़री तालाब में उनका अंतिम संस्कार किया गया। पूरे रास्ते लोगों के नेत्रों में आंसुओं की धार बह रही थी ऐसा लग रहा था की शहर की बहुत बड़ी ताकत उनसे छिन गई हो।अनूपपुर जिले सहित शहडोल,उमरिया जिले से भी लोग अपने नेता अपने लाडले नेता भारतीय जनता पार्टी के भीष्म पितामह और हर दिल में बसे पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शोषित, पीड़ित, गरीबों के मसीहा ओमप्रकाश द्विवेदी को विदाई देने के लिए नेत्रों में आंसुओं की धार लिए उनको अपनी अंतिम विदाई दी एवं श्रद्धांजलि अर्पित की।देखा गया कि हजारों की संख्या में लोग पहुंचे हुए थे अपने नेता के अंतिम दर्शन करने को निश्चित ही स्वर्गीय ओमप्रकाश द्विवेदी ने अपना स्थान हर किसी के दिल पर बना कर रखा था और नगर के विकास में उनका योगदान किसी से छिपा हुआ नहीं है। लोगों की कोई भी समस्या हो उसका समाधान तत्काल वह करवाते थे चाहे कलेक्टर कार्यालय हो या पुलिस अधीक्षक कार्यालय हो तहसील कोतवाली सभी जगह से दमदारी के साथ पहुंचकर लोगों को राहत दिलाने में वह कभी पीछे नहीं हटे।आधी रात को भी जनता की समस्या के लिए खड़े मिलते थे।आज उनकी अंतिम विदाई में ऐतिहासिक जनसैलाब के उमड़ने का यही एक प्रमुख कारण है।आज तक अनूपपुर के इतिहास में ऐसा जनसैलाब देखने को नहीं मिला निश्चित स्वर्गीय ओमप्रकाश द्विवेदी अनूपपुर वालों के लिए एक ताकत थे।लोगों को कोई डर नहीं होता था केवल उनको याद करने में उनका काम आसान हो जाता था। शायद ही ऐसा कोई नेता भविष्य में इस अनूपपुर शहर में पैदा हो पाए जो 24 घंटा जनता की सेवा के लिए अपने आप को समर्पित कर सके।मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र वेद द्विवेदी ने दिया इस अवसर पर सभी की आंखें नम हो गई।

सीएम एवं मंत्रियों 
ने दी शोक संवेदना


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नगरपालिका अनूपपुर के पूर्व अध्यक्ष समाजसेवी ओमप्रकाश द्विवेदी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि श्री द्विवेदी के रूप में आज प्रदेश एवं समाज ने अपने सच्चे सेवक को खो दिया है। वे आजीवन समाज के उन्नति के लिए कार्य करते रहे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने व परिजनों को यह वज्रपात सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की है। मध्यप्रदेश शासन के जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग की मंत्री एवं अनूपपुर जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री मीना सिंह मांडवे व मध्यप्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश द्विवेदी के निधन को पीड़ादायक बताया है। उन्होंने कहा है कि श्री द्विवेदी के द्वारा अनूपपुर जिले के प्रगति और विकास के लिए दिए गए योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। उन्होंने परम पिता परमेश्‍वर से दिवंगत आत्मा के शांति तथा परिवारजनों को इस आघात को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

कलेक्टर, एसपी, सीईओ, 
एडीएम ने व्यक्त किया शोक


नगरपालिका परिषद अनूपपुर के पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश द्विवेदी के निधन पर कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्षल पंचोली एवं अपर कलेक्टर सरोधन सिंह ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि स्व.श्री द्विवेदी आजीवन समाज के उन्नति के लिए कार्य करते रहे। जिले की प्रगति और विकास के लिए उनके द्वारा दिए गए सहयोग को नहीं भुलाया जा सकता। प्रशासनिक अधिकारियों ने दिवंगत आत्मा के शांति तथा उनके परिवारजनों को इस आघात को सहन करने की शक्ति की ईश्‍वर से प्रार्थना की है।

Post a Comment

0 Comments