(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) आगामी 27 नवम्बर 2021 को कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान में टीका की द्वितीय डोज से वंचित लोगों को लक्षित कर गृह भेंट, मोबलाईजेशन के सघन प्रयास करें,ताकि टीका की समय-सीमा (ड्यू) पार करने वाले हितग्राहियों को शत-प्रतिषत टीकाकृत किया जा सके।उक्त आशय के निर्देश कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने वैक्सीनेशन कार्य में जिला स्तर से नोडल अधिकारी बनाए गए जिला स्तरीय अधिकारियों उनके आवंटित कलस्टर से संबंधित टीकाकरण की समीक्षा करते हुए दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कायर्पालन अधिकारी हषर्ल पंचोली, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डाॅ. एस.सी. राय, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कायर्पालन अधिकारी के.के. सोनी, जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. एस.बी. चौधरी, जिला स्तरीय अधिकारीगण,जनपद सीईओ व नगरीय निकायों के सीएमओ उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर सुश्री मीना ने अधिकारियेां को व वैक्सीनेशन के लिए अपने कलस्टर अंतगर्त चौपाल लगाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी देने तथा वैक्सीनेशन के प्रति उनकी शंका समाधान विषयक चर्चा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के लिए मुनादी कर टीकाकरण स्थल की जानकारी दी जावे तथा जिंगल्स आदि माध्यम से भी प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने अधिकारियेां को गृह भेंट करने तथा ड्यू हितग्राहियों से सतत संपर्क स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगरीय निकाय अधिकारियों को अपने क्षेत्रांतगर्त संपूर्ण अमले का उपयोग सुनिश्चित कर शत- प्रतिशत लक्ष्य अजिर्त करने के लिए साथर्क प्रयास करने के निर्देश दिए। कलेक्टर सुश्री मीना ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करने वाले अधिकारी संबंधित जनपद सीईओ व ग्राम पंचायत सचिव से संपर्क कर ड्यू लोगों की जानकारी सग्रहित करें व उनसे स्वयं तथा मैदानी अमले के माध्यम से गृह भेंट सुनिश्चित कर टीकाकरण करावें।
0 Comments