Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

एन एफ आई की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दिल्ली में सम्पन्न निजीकरण से होगी रेल यात्रा महंगी-डॉ.एम.राघवैया

  

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) यह आमतौर पर एक जानी-मानी बात है कि किसी सार्वजनिक उद्यम या सरकारी सेवा या विभाग का निजीकरण संबंधित मजदूरों के हितों के खिलाफ है। हालांकि सरकारों के साथ-साथ कुछ गोदि मिडिया का भी निजी करण के लिए समर्थन जुटाने की कोशिश में इस तरह बड़े पैमाने पर प्रचार करते हैं कि निजी करण सभी उपभोक्ताओं और आम लोगों के लिए फायदेमंद है।यह प्रचार सरासर झूठ है क्या कोई पूंजीपति लोगों की सेवा करके जिंदा रह सकता है और बहुत धनवान बन सकता है। अधिक मुनाफा कमाने के लिए क्या एक तरफ मजदूरों का अधिकतम शोषण करने और दूसरी तरफ उपभोक्ता उपयोगकर्ताओं से अधिकतम संभव कीमतें  और शुल्क निचोड़ने  के अलावा और कोई रास्ता है ? 
       अगर आप प्रत्यक्ष टैक्स ब्रैकेट से नीचे भी आते हैं फिर भी आप जब बाजार में कुछ भी खरीदते हैं तो आप सरकार को अप्रत्यक्ष कर का भुगतान करते हैं यह आपका पैसा है हम सभी मजदूरों,,मेहनतकशों और आम देशवासियों की खून पसीने की कमाई है।जिसे सर्वजनिक सरकारी क्षेत्र के निर्माण के लिए निवेश किया गया है। इस क्षेत्र को केवल हमारी आम लोगों की सेवा करनी चाहिए।निजी करण का उद्देश्य इसके बिल्कुल विपरीत है।निजी करण द्वारा हमारे पैसे का इस्तेमाल करके बड़े-बड़े उद्योगपतियों और अमीर बनाने का रास्ता है,आजतक  भारतीय रेल इतिहास में सामाजिक सेवा के लिए चलाई गई थी पर इसका निजीकरण कर इसे आम जनता,छात्रों,गरीबों के लिए महंगा कार उनके पहुंच से दूर करने का प्रयास है।lएनएफआईआर एवं हिंदुस्तान के सारे मजदूर संगठन इसके विरोध में एकजुट होकर इसे बचाने का संकल्प ले चुके हैं।उक्त उद्गार एनएफआईआर के राष्ट्रीय महामंत्री डॉक्टर एम.राघवैया ने नई दिल्ली में आयोजित 17-18 नवंबर को एनएफआईआर की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में अपने का भाषण में कहीं।
          नेशनल फेडरेशन इंडियन रेलवे मैन नई दिल्ली की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दिल्ली रेल क्लब में आयोजित की गई।इस बैठक में हिंदुस्तान के 17 जोनो के 263 राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों ने भाग लिया और अपने प्रस्ताव रखें।बिलासपुर जोन से इस बैठक में एन एफ आई आर के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष तपन चटर्जी के नेतृत्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बी.कृष्ण कुमार,दिलीप कुमार स्वाइन , लक्ष्मण राव शामिल हुए।बैठक में रेलवे मजदूर कांग्रेस के संयुक्त महामंत्री एवं नवनियुक्त एनएफआईआर के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य लक्ष्मण राव ने इस अधिवेशन में तीन प्रस्ताव रखें।उन्होंने कहा रेलवे में सबसे कठिन कार्य करने वाले हमारे ट्रैक मैन भाइयों के लिए विभागीय प्रमोशन देने के लिए ओपन टू ऑल ट्रैक मैन को शामिल किया जाए , कार्मिक विभाग के कर्मचारियों के लिए लैपटॉप अलाउंस रेलवे बोर्ड से आदेश दिलाया जाए ,रेलवे में खाली पड़े पदों को कटौती को तत्काल रोकते हुए बेरोजगारों को रोजगार का अवसर प्रदान किया जाए ,महिला ट्रैकमैन को विभाग परिवर्तन किया जाए ,स्टेशन मास्टर के ओवरटाइम के लिए सभी तरह की सिलिंग हटाया जाए, एन एफ आई आर के मांग पर रेलवे बोर्ड ने आदेश जारी कर ट्रेन के गार्ड को ट्रेन मैनेजर पदनाम दिया,नाइट ड्यूटी एलाउंस के लिए नया आदेश जारी करते हुए सभी तरह के प्रतिबंध को हटाते हुए नाइट ड्यूटी एलाउंस देने का आदेश जारी किया।

Post a Comment

0 Comments