(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) रेलवे बोर्ड से निर्देश के बाद रेल मंडल ने एक्सप्रेस ट्रेनो को पुराने नंबरों में चालू कर दिया एवं उसका किराया भी कम कर दिया।लेकिन मेमू एवं पैसेंजर ट्रेन जो गरीबों की ट्रेन है उसमें आज भी किराया स्पेशल का लग रहा है।उन ट्रेनों से जीरो का अंक नहीं हटाया गया जिससे ट्रेन स्पेशल किराए से चल रही है।एक्सप्रेस ट्रेनों में बड़े लोग यात्रा करते हैं मजबूरी में गरीबों को भी यात्रा करना पड़ता है लेकिन मेमो पैसेंजर ट्रेन में गरीब लोग,छात्र-छात्राएं,दूध बेचने वाले अन्य लोग यात्रा करते हैं जिसका किराया आज तक कम नहीं किया गया।रेलवे बोर्ड की भेदभाव नीति से यात्री परेशान हो चुका है।क्षेत्र की सांसद जो केंद्र का प्रतिनिधित्व करती है उसको इससे कोई लेना-देना नहीं क्योंकि सरकार उन्हें पूरी वीआईपी व्यवस्था दे रखी है। जिससे उन्हें गरीबों की, छात्र छात्राओं की परेशानी से कोई लेना देना नहीं जबकि उनके ही वोटों से वह सांसद बनी है। लेकिन यही हाल रहा तो यही बोट आने वाले चुनाव में सांसद पद से हटाने का कार्य भी कर देंगे उस दिन वोट की कीमत समझ में आएगी।रेलवे बोर्ड की मनमानी आंखों के सामने दिख रही है लेकिन सांसद अपनी शक्ति का प्रदर्शन रेल मंत्री,रेल बोर्ड के पास नहीं कर पा रही।जिससे परेशानियों का सामना शहडोल संभाग के आम नागरिकों, छात्र-छात्राओं,गरीब वर्ग, आदिवासी वर्ग को करना पड़ रहा है।प्राइवेट वाहन बस में किराया इतना है कि उसको गरीब वर्ग दे नहीं सकता।आज अमीरों की ट्रेनें किराए से मुक्त हो गई कम किराया लगने लगा।लेकिन गरीबों की ट्रेन पर अभी भी कोई दया नजर नहीं आ रही।शहडोल संभाग के अंदर जेड आर यू सी सी एवं डीआर यूसीसी के मेंबर भी हैं उनकी आवाज भी रेल मंडल एवं रेल जोन रद्दी की टोकरी में डाल देता है जिससे यात्री सुविधाएं नहीं मिल पाती।बांधवगढ़ नेशनल पार्क पूरे भारत में फेमस है लेकिन सारनाथ एक्सप्रेस, रीवा बिलासपुर एक्सप्रेस का आज भी स्टॉपेज पूरी तरह से बंद है जबकि छोटे से स्टेशन जहां से यात्री नाम मात्र के ट्रेन में चढ़ते उतरते हैं अमदरा वहां आज भी सारनाथ एक्सप्रेस रूकती है क्योंकि वहां के सांसद बलवान हैं शक्तिशाली है।लेकिन हमारे यहां की मैडम केवल समाचार पत्रों में फोटो छपवाने तक सीमित है जनता की समस्याओं से उनको कोई लेना देना नहीं।कई बार मैडम से निवेदन किया गया की एक दिन आप पटरी पर रेलवे की बंद पड़ी गाड़ियों ट्रेन के स्टॉपेज को लेकर बैठ तो जाइए दिल्ली से लेकर बिलासपुर रेलवे बोर्ड जोन सब हिल जाएगा यात्रियों को सुविधाएं बहाल हो जाएगी लेकिन मैडम श्रीमती हिमाद्री सिंह सांसद के पास इतना समय नहीं है क्योंकि उन्हें फुल बीआईपी सुविधा मिली हुई है उन्हें क्या लेना देना यात्रियों की परेशानी से।आवश्यकता है की परेशानियों को देखते हुए यात्री भी आने वाले समय में अपना फैसला ऐसे सांसद को दें जो वास्तव में जनता की आवाज बनकर जनता का साथ दें।
0 Comments