जनजातीय गौरव दिवस
तैयारी की प्रभारी मंत्री ने की समीक्षा
अनूपपुर (अंचलधारा) जनजातीय गौरव दिवस 15 नवम्बर 2021 को प्रदेश की राजधानी भोपाल के जम्बूरी मैदान में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए जिले से जाने वाले प्रतिभागियों के ठहरने, नाश्ता, भोजन, चिकित्सकीय व्यवस्था, ठंड से बचने हेतु कपड़ो की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिससे सम्मिलित प्रतिभागियों को किसी भी प्रकार की कोई कठिनाईयों का सामना न करना पड़े। उक्ताशय के निर्देश कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस तैयारी बैठक में व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए मध्यप्रदेश शासन की जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग की मंत्री तथा जिले की प्रभारी सुश्री मीना सिंह ने दी है। बैठक में जिला पंचायत प्रशासकीय समिति की प्रमुख श्रीमती रूपमती सिंह, पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्षल पंचोली, अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, जिला भाजपा अध्यक्ष बृजेश गौतम, पूर्व विधायक रामलाल रौतेल,सुदामा सिंह सिंग्राम, दिलीप जायसवाल, विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष रामदास पुरी, जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त पी.एन. चतुर्वेदी, जिला परिवहन अधिकारी आर.एस. चिकवा, लोकतंत्र सेनानी मूलचंद्र अग्रवाल,राजू यादव, नगरपालिका पसान के पूर्व अध्यक्ष रामअवध सिंह,फुक्कू सोनी आदि उपस्थित थे।
बैठक में प्रभारी मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कहा कि भोपाल के कार्यक्रम में जिले से जाने वाले एक हजार लोगों को 13 नवम्बर को जिला मुख्यालय अनूपपुर में ही रात्रि विश्राम कराया जाए। जिससे वह 14 नवम्बर की सुबह 7 बजे तक आरक्षित वाहनों से भोपाल के लिए प्रस्थान कर सकें।उन्होंने सभी प्रतिभागियों के आधार कार्ड एवं मोबाइल नम्बर संग्रहित करने तथा महिलाओं के लिए पृथक से व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। सभी सम्मिलित प्रतिभागियों को परिचय पत्र उपलब्ध कराने तथा आवश्यक टेलीफोन एवं मोबाइल नम्बर की सूची उपलब्ध कराने तथा वाहनों में जिले के नाम को उल्लेखित करने वाले फ्लैक्स बैनर लगवाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भोपाल में आयोजित कार्यक्रम के पश्चात सभी लोगों को संग्रहित कर सकुशल वापस अनूपपुर लाने के चुनौतीपूर्ण कार्य को पूर्ण करने के लिए विस्तृत कार्ययोजना सुनिश्चित करते हुए सभी के घर तक वापसी सुनिश्चित करने के प्रबंध किए जांय। उन्होने कहा कि भोपाल में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस का कार्यक्रम जनजातियों के जीवन में बदलाव लाने एवं आनंद के प्रगटीकरण का कार्य है। प्रतिभागी अपने-अपने परम्परिक वेशभूषा, वाद्य यंत्रों के साथ सम्मिलित हों।
जिले का गुदुम दल
भोपाल में होगा शामिल
जनजातीय गौरव दिवस 15 नवम्बर 2021 को प्रदेश की राजधानी भोपाल के जम्बूरी मैदान में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में जिले से एक हजार प्रतिभागी सम्मिलित होंगे। वाहन पार्किंग स्थल से कार्यक्रम स्थल तक अनूपपुर जिले का पारम्परिक गुदुम दल की अगुवाई में प्रतिभागी कार्यक्रम में शामिल होंगे। जिससे पारम्परिक लोकनृत्य गुदुम से प्रदेश के अन्य जिले के लोग परिचित हो सकेंगे।

0 Comments