Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

पी.एम. के मुख्य आतिथ्य में आयो. जनजातीय गौरव दिवस तैयारी की सी.एम. ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए ली जानकारी

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) आगामी 15 नवम्बर 2021 को जम्बूरी मैदान भोपाल में प्रधानमंत्री जी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में प्रदेश के 89 विकासखण्डों के जनजातीय लोगों के सहभागिता के लिए की जा रही आवश्‍यक व्यवस्थाओं तथा कार्ययोजना के संबंध में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समीक्षा की।समीक्षा में जिलेवार कार्ययोजना के संबंध में अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया। वीडियो कांफ्रेंसिंग में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने भी तैयारियों के संबंध में जानकारी एवं सुझाव दिए।अनूपपुर एनआईसी कक्ष में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्षल पंचोली ने मुख्यमंत्री जी को जनजातीय गौरव दिवस के भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में जिले से शामिल होने वाले लोगों तथा आवष्यक व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर जिला पंचायत प्रशासकीय समिति की प्रमुख श्रीमती रूपमती सिंह, पुलिस अधीक्षक  अखिल पटेल, अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, जिला भाजपा अध्यक्ष बृजेश गौतम, पूर्व विधायक रामलाल रौतेल,सुदामा सिंह सिंग्राम,दिलीप जायसवाल, विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष रामदास पुरी,जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त पी.एन. चतुर्वेदी, जिला परिवहन अधिकारी आर.एस. चिकवा उपस्थित थे। 
वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान ने स्थानीय कार्यक्रम के पश्‍चात भोपाल में आयोजित कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन देखने एवं सुनने के लिए सभी ग्राम पंचायतों में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले प्रतिभागियों के वाहनों से किसी भी प्रकार का टोल टैक्स वसूल नहीं करने के निर्देश दिए।

Post a Comment

0 Comments