(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) मध्यप्रदेश के हृदय स्थल भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित भगवान बिरसा मुंडा जयंती एवं जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने मंच पर स्वागत किया।इस अवसर पर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान,मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल के सभी मंत्रीगण, मध्यप्रदेश विधानसभा के अनेक सदस्य उपस्थित रहे। मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश की धरा पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आगमन हुआ और प्रदेश वासियों की तरफ से स्वागत करने का अवसर मिला तथा उनके द्वारा चालू की गई अनेक योजनाओं पर आगे कार्य करने का जो मार्गदर्शन मिला है वह मध्यप्रदेश की प्रगति के लिए मिसाल कायम करेगा। उन्होंने कहा कि अमर शहीद बिरसा मुंडा की जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस समारोह में प्रदेश के आदिवासियों का मान सम्मान रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का भोपाल आगमन आदिवासियों को गोरान्वित करने की बात है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही आदिवासियों के हित के लिए अनेक योजनाओं का शुभारंभ होगा।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के हाथों मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना का प्रधानमंत्री ने शुभारंभ किया।प्रदेश में कोई भी गरीब भूखा नहीं सोएगा उसे खाद्यान्न उसके घर पहुंचा कर दिया जाएगा।यह बहुत ही अच्छा निर्णय लिया गया जिसका शुभारंभ भी कर दिया गया।

0 Comments