(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) कोरोना कॉल से बंद पड़ी रेगुलर ट्रेनों को बहाल करने की दिशा में कदम जरूर उठाया गया लेकिन इससे आम जनता को कोई फायदा खास नजर नहीं आ रहा।बिना आरक्षण के मेल एक्सप्रेस सुपरफास्ट ट्रेनों में यात्रा संभव नहीं है केवल मेमू ट्रेन में जनरल टिकट उपलब्ध होगी।ट्रेनों का समय भी परिवर्तित नहीं किया गया जिस तरह स्पेशल चल रही थी उसी तरह ट्रेनें चलती रहेंगी केवल जीरो का टैग हटा दिया गया।स्टॉपेज जो बंद थे वह यथावत बंद है।रेलवे बोर्ड के आदेश के बाद धीरे-धीरे स्टॉपेज बहाल होंगे लेकिन इसके लिए सांसद को प्रयास करने पड़ेंगे अन्यथा शहडोल संभाग के जो स्टेशन स्टॉपेज से वंचित चले आ रहे हैं वह यथावत चलते रहेंगे।रेलवे बोर्ड में एवं रेल मंत्रालय में जो दमदार सांसद हैं वह आवाज उठाकर अपने यहां स्पेशल ट्रेनों के स्टॉपेज करा लिए और जरूरत की सभी ट्रेनें भी चालू करवा लिए।लेकिन शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद की आवाज दमदारी से नहीं उठने के कारण आज भी शहडोल संभाग के प्रमुख स्टेशन ट्रेनों के स्टॉपेज से वंचित चले आ रहे हैं और अगर इसी तरह हाल रहा तो ट्रेनों के स्टॉपेज अप्रैल 2022 में ही बहाल हो पाएंगे।आवश्यकता है की पार्टी को किनारे कर एकजुटता का परिचय देते हुए सभी राजनीतिक दल एक
दिवसीय रेल रोको आंदोलन करें और पूरी दमदारी से अपनी आवाज बुलंद करें अन्यथा छोटे-छोटे स्टेशनों पर ट्रेनें रूकती रहेंगी और जहां आवश्यकता है वहां ट्रेनों के स्टॉपेज जनप्रतिनिधि की उदासीनता के चलते बहाल होते नजर नहीं आ रहे।सामान्य श्रेणी की बोगी में भी आरक्षण प्रक्रिया चालू रहेगी इससे तत्काल किसी को जाना हो तो बे टिकट प्लेटफॉर्म टिकट लेकर ट्रेन में सवार होकर जुर्माना भरते हुए अपनी यात्रा करनी होगी। छोटे-छोटे स्टेशन के गरीब तबके के लोग वैसे आर्थिक तंगी से परेशान हैं लेकिन कहीं आना जाना है तो उन्हें बस का टैक्सी का सहारा लेना होता है जिसमें पैसे अधिक लगते हैं लेकिन कोई उनके तरफ देखने सुनने वाला नहीं।शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह से कई बार अपेक्षा की गई कि 1 दिन का अल्टीमेटम देकर वह रेलवे स्टेशन की पटरी पर बैठ जाएं तो एक दिन में बिलासपुर जोन से लेकर रेल मंत्रालय हिल जाएगा एवं ट्रेनें बहाल हो जाएंगी स्टॉपेज यथावत हो जाएंगे बस पूरी हिम्मत के साथ जीएम एवं डीआरएम तक अपना अल्टीमेटम भेज दें और अपना समय एवं दिनांक बता दें और पटरी पर अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठ जाएं कोयले की गाड़ी यात्री गाड़ी के चको को जाम कर दें तो सफलता प्राप्त होने में देरी नहीं लगेगी हिम्मत तो करें।

0 Comments