Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

पुलिस बल मिलते ही नगर पालिका क्षेत्र से हटेगा अतिक्रमण सीएम हेल्पलाइन में नपा. का जवाब

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) तमाम प्रयासों के बाद भी नगर पालिका क्षेत्र में नित्य नए अतिक्रमण होते जा रहे हैं जिसके चलते आने जाने वालों को काफी परेशानियों का

सामना करना पड़ता है।कई स्थानों पर जाम की स्थिति निर्मित हो जाती 
है। तमाम शिकायतों के बाद भी अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही में नगर पालिका की कोई रुचि सामने नहीं आई।   उल्टा सीएम हेल्पलाइन में की गई शिकायत पर नगरपालिका अनूपपुर ने जवाब दिया है कि पुलिस बल प्राप्त होते ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी।   आम जनता की परेशानियों से प्रशासन वाकिफ होते हुए भी अनजान बना हुआ है।किसी दिन कोई भयावह दुर्घटना घटित होने पर कार्यवाही प्रारंभ हो जाएंगी।अच्छा हो जिला प्रशासन अपनी नजरें शहर के अतिक्रमण की ओर इनायत करें एवं बिना किसी भेदभाव के कार्यवाही प्रारंभ करें।यदि कोई स्थान खाली है तो वहां नियमानुसार उन्हें दुकानें लगाने की अनुमति दिलाई जाए जिससे कोई बेरोजगार जो शासन की योजनाओं का लाभ लेते हुए लोन लेकर दुकान कर रहा है वह बेरोजगार ना हो और समय पर अपनी किस्त अदा कर सकें।इसके लिए एक

मास्टर प्लान शहर को लेकर बनाया जाए तो निश्चित ही जिला मुख्यालय का शहर अनूपपुर लोगों को पसंद आएगा।आज बाहर से जो भी आता है वह अतिक्रमण को देखकर कोसता हुआ शहर से चला जाता है जिससे शहर के प्रति लोगों की भावनाएं अच्छी नजर नहीं आती।आज अनूपपुर का सौभाग्य है कि नगर पालिका प्रशासक के पद पर युवा नेतृत्व कलेक्टर मैडम प्रशासक के रूप में विराजमान है और निश्चित ही मैडम जी की कृपा दृष्टि हो जाएगी तो नगरपालिका क्षेत्र अतिक्रमण से पूरी तरह मुक्त हो जाएगा और शहर की एक अलग रौनक नजर आने लगेगी और बेरोजगारों को व्यवस्थित जगह दुकान करने के लिए मिल जाएगी जिससे उनकी दुकानों पर ग्राहकी बराबर बनी रहेगी।नगर पालिका प्रशासक एवं जिला कलेक्टर महोदया से जिला पुलिस अधीक्षक महोदय से अपेक्षा है कि जनहित को ध्यान में रखते हुए पूरे प्लान के साथ शहर को व्यवस्थित करने की दिशा में कड़ा कदम उठाने की कार्यवाही प्रारंभ करें जिससे शहर में आने जाने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो।

Post a Comment

0 Comments