(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में अपनी समस्याओं को लेकर आए लोगों के आवेदनों को कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्षल पंचोली,अपर कलेक्टर सरोधन सिंह के नेतृत्व में विभागीय अधिकारियों द्वारा सुना गया तथा समस्याओं के निराकरण के लिए आवेदनों को अग्रिम कार्यवाही प्रक्रिया के तहत दर्ज किया गया।जनसुनवाई में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी जन समस्याओं के निराकरण के लिए उपस्थित थे।
जनसुनवाई में जिले के कुरजा कालरी के अंडर ग्राउण्ड में कोयला उत्खनन एवं अन्य कार्यों की ठेके पर मजदूरी करने वाले मजदूरों ने ठेकेदार द्वारा मजदूरी का भुगतान कराए जाने, वार्ड नं. 14 पुरानी बस्ती अनूपपुर की संध्या मिश्रा ने उज्ज्वला योजना अंतर्गत गैस कनेक्शन प्रदाय कराए जाने संबंधी, ग्राम गुवांरी तहसील जैतहरी के भोग्गल प्रसाद राठौर ने मोजर बेयर कंपनी द्वारा उनकी भूमि अधिग्रहीत करने पर मुआवजा राशि दिलाए जाने, ग्राम सकरा तहसील अनूपपुर के सहईया सिंह ने धान विक्रय हेतु किए गए पंजीयन में सही बैंक खाता नम्बर प्रविष्ट कर धान विक्रय की राशि दिलाए जाने, जैतहरी के नारायण प्रसाद गुप्ता ने मोजर बेयर कंपनी द्वारा उनकी भूमि को अधिग्रहीत करने पर कंपनी से रोजगार दिलाए जाने, ग्राम कांसा तहसील अनूपपुर के भानू प्रसाद यादव ने ग्राम कांसा में यादव मोहल्ला से ग्राम कोड़ा सगरा तालाब तक नाली निर्माण कराए जाने, ग्राम भगतबांध के काशी प्रसाद राठौर ने भूमि का सीमांकन कराए जाने, ग्राम पंचायत छुलहा के विनय कुमार शर्मा ने ग्राम रोजगार सहायक द्वारा पंचायत में किए गए वित्तीय अनियमितता के संबंध में आवेदन दिए।
जनसुनवाई में जिले के कुरजा कालरी के अंडर ग्राउण्ड में कोयला उत्खनन एवं अन्य कार्यों की ठेके पर मजदूरी करने वाले मजदूरों ने ठेकेदार द्वारा मजदूरी का भुगतान कराए जाने, वार्ड नं. 14 पुरानी बस्ती अनूपपुर की संध्या मिश्रा ने उज्ज्वला योजना अंतर्गत गैस कनेक्शन प्रदाय कराए जाने संबंधी, ग्राम गुवांरी तहसील जैतहरी के भोग्गल प्रसाद राठौर ने मोजर बेयर कंपनी द्वारा उनकी भूमि अधिग्रहीत करने पर मुआवजा राशि दिलाए जाने, ग्राम सकरा तहसील अनूपपुर के सहईया सिंह ने धान विक्रय हेतु किए गए पंजीयन में सही बैंक खाता नम्बर प्रविष्ट कर धान विक्रय की राशि दिलाए जाने, जैतहरी के नारायण प्रसाद गुप्ता ने मोजर बेयर कंपनी द्वारा उनकी भूमि को अधिग्रहीत करने पर कंपनी से रोजगार दिलाए जाने, ग्राम कांसा तहसील अनूपपुर के भानू प्रसाद यादव ने ग्राम कांसा में यादव मोहल्ला से ग्राम कोड़ा सगरा तालाब तक नाली निर्माण कराए जाने, ग्राम भगतबांध के काशी प्रसाद राठौर ने भूमि का सीमांकन कराए जाने, ग्राम पंचायत छुलहा के विनय कुमार शर्मा ने ग्राम रोजगार सहायक द्वारा पंचायत में किए गए वित्तीय अनियमितता के संबंध में आवेदन दिए।
0 Comments