Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना के तहत राशन पहुंचाने हितग्राहियों का चयन 16 नवं. को

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) जिला आपूर्ति अधिकारी अनूपपुर ने बताया है कि ‘‘मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना’’ के अन्तगर्त जिले के सभी आदिवासी विकासखण्डों में उचित मूल्य दुकानों से आश्रित ग्रामों तक खाद्यान्न परिवहन कर पात्र परिवारों को वितरण किए जाने हेतु जिले के 20 सेक्टरों में पात्र व्यक्तियों के चयन के लिए इच्छुक पात्र जनजाति वर्ग के व्यक्तियों से आवेदन आमंत्रित किए गए थे, जिसमें प्राप्त आवेदन पत्रों का परीक्षण उपरांत चयन किया जाना है। उन्होंने बताया है कि कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय समिति द्वारा एक से अधिक पात्र जनजाति वर्ग के व्यक्ति वाले सेक्टर में पारदर्शी तरीके से लाटरी के द्वारा व्यक्ति का चयन किया जाएगा। लाटरी 16 नवम्बर 2021 मंगलवार को समय दोपहर 03.00 बजे स्थान कायार्लय कलेक्टर (खाद्य शाखा) जिला अनूपपुर निधार्रित किया गया है। उन्होंने सभी पात्र व्यक्तियों से लाटरी के दौरान उपस्थित होने हेतु अपील की है।

Post a Comment

0 Comments