Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

खाटू श्याम की दीवानी निक्की दीदी का अनूपपुर आगमन पर हुआ भव्य स्वागत खाटू श्याम की पांचवी पदयात्रा पर रवाना

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) श्याम दीवानी निक्की दीदी झुनझुनवाला का अनूपपुर आगमन हुआ और नसीब वालों को श्याम दरबार मिला उनके भाग्य प्रबल होते है जिन्हें श्याम का दीदार होता है।
राजस्थान की पावन मिट्टी रानी सती दादी जी के पावन धाम की नगरी झुंझुनू में जन्म लेने वाली बाबा श्याम की लाडली और रामवतार झुनझुनवाला के घर जन्म लेने वाली निक्की को बचपन से ही खाटू वाले श्याम धनी की ऐसी लगन लगी की मात्र 15 वर्ष की आयु से आज तक 4 बार खाटू से भारत भ्रमण की यात्रा पूरी कर चुकी है यह यात्रा उनकी पाँचवीं यात्रा है।
इस यात्रा में उनके साथ उनके पिता रामवतार जी साथ में है।यह यात्रा खाटू से प्रारम्भ हुई थी वहा से वृन्दावन, वृन्दावन से संबलपुर श्री श्याम अनोखा मंदिर वहा से बरगढ़ ओड़िसा के पास श्री भटली धाम और उसके बाद वर्तमान में उनकी यात्रा 20 अक्टूबर 2021 को अनूपपुर पहुंची।जहां उनका भव्य स्वागत होटल विनायक में श्रीमती कुसुम सरावगी,विवेक एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती प्रिया सरावगी ने आरती कर उनका भव्य स्वागत किया।विवेक सरावगी एवं संतोष बजाज लगभग 7 किलोमीटर दूर जैतहरी मार्ग से उनके साथ पदयात्रा में शामिल हुए और उनको अनूपपुर तक लाए।20 अक्टूबर को रात्रि विश्राम के बाद 21 को खाटू श्याम पर भजन कीर्तन हुए जिसमें श्याम प्रेमी शामिल हुए एवं 22 तारीख को निक्की दीदी विवेक प्रिया सरावगी के यहां सुबह स्वल्पाहार लेने के पश्चात बियानी मिल के लिए प्रस्थान की।पदयात्रा में श्रीमती सरोज बियानी, श्रीमती संध्या बियानी, श्रीमती मंजू बियानी ,श्रीमती जयश्री बियानी एवं विवेक एवं श्रीमती प्रिया सरावगी ने भाग लिया एवं उन्हें पदयात्रा के रूप में बियानी मिल पहुंचाया।जहां काफी संख्या में श्याम प्रेमी उपस्थित होकर पूरे धूमधाम के निक्की दीदी का स्वागत किया। इस अवसर पर श्रीमती केसर देवी बियानी, श्रीमती किरण बियानी, राजेंद्र बियानी, अरुण बियानी ,विवेक बियानी, हिमांशु बियानी, जय किशन बियानी के साथ ही श्रीमती सरोज बियानी, श्रीमती संध्या बियानी, श्रीमती मंजू बियानी ,श्रीमती जयश्री बियानी, श्रीमती राधिका बियानी, श्रीमती तनुश्री बियानी के साथ ही श्याम प्रेमी ने उनका भव्य स्वागत किया।तत्पश्चात पूरे धूमधाम के साथ खाटू श्याम पर आरती भजन कीर्तन किए गए।रात्रि विश्राम के बाद 23 अक्टूबर 2021 को बियानी मिल से ओपीएम अमलाई श्याम मंदिर के लिए  प्रस्थान हुई।बताया गया कि खाटू श्याम दीवानी निक्की दीदी का प्रतिदिन उनके चलने का कोई लक्ष्य नहीं होता उनके पिता ने बताया की कभी हम 10 किलोमीटर तो कभी 80 किलोमीटर भी चल लेते है।प्रत्येक विश्राम स्थल को श्याम प्रभु की मर्ज़ी मान वे वही विश्राम करते है।यह यात्रा खाटू से चलकर खाटू में ही सम्पन्न होती है।
यात्रा का मुख्य उद्देश्य ऐसे प्रेमी जो खाटू जाना तो चाहते है मगर खाटू जा नहीं पाते उनकी अर्ज़ी और अरदास बाबा के पास पहुँचाना एवं हर गली हर घर में बाबा की महिमा उनके चमत्कार एवं उनकी सकलाई से लोग वाक़िफ़ हो ऐसी भावना से यह यात्रा परिपूर्ण है।इस यात्रा में निक्की दीदी एवं उनके पिता जी ही मात्र 2 लोग सदा साथ में रहते है बाबा उनकी रक्षा करने के लिए ध्वज में विराजमान रहते है।निक्की दीदी आगमन शनिवार 23 अक्टूबर 2021 को संध्या अमलाई में हुआ।दीदी के भव्य स्वागत एवं उनके साथ श्याम प्रेमियों का जत्था लगभग 4 किलोमीटर आने में एवं प्रस्थान में साथ चलेगा ऐसी रूपरेखा श्री श्याम परिवार ओपीएम अमलाई द्वारा बनाई गई है।अपने 27 वर्ष की आयु में दीदी ने रिंगस से खाटू पैदल चलकर ना जाने कितने निशान प्रभु को अर्पण किए है उन्हें भी याद नहीं है।साक्षात बाबा की कृपापात्र और देविस्वरूपा निक्की दीदी का ओपीएम अमलाई आगमन नगरवासियों ने उनका नंदन वंदन अभिनंदन किया।

Post a Comment

0 Comments