(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने पुष्पराजगढ़ विकासखंड में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत किये जा रहे कार्यों का अवलोकन किया।अवलोकन के दौरान कलेक्टर ने रूर्बन मिशन अंतर्गत कोहका पूर्व में विकसित किये जा रहे एग्रो पार्क में स्व सहायता समूह के सदस्यों से चर्चा करते हुए सदस्यों द्वारा की जा रही विभिन्न आजीविका गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की तथा विकासखंड अंतर्गत जीवन दायिनी संकुल संगठन, सर्वधन लक्ष्मी संकुल संगठन व नवचेतना संकुल संगठन के प्रतिनिधियों ने स्व सहायता समूह, ग्राम संगठन व संकुल स्तरीय संगठन की संरचना, कार्य दायित्व व तीनों स्तरों पर वित्तीय प्रवाह और इससे समूह सदस्यों को होने वाले लाभ के बारे में सीएलएफ अध्यक्ष उर्मिला परस्ते व लेखापाल किरण सिंह ने कलेक्टर को अवगत कराया गया।समूह से जुड़कर विभिन्न आजीविका गतिविधियों जैसे सिलाई कार्य, आजीविका एक्सप्रेस, टेंट हाउस, किराना व मनिहारी दुकान, मास्क निर्माण आदि के माध्यम से उनके जीवन मे आने वाले परिवर्तनों को सफलता की कहानी के रूप में केशकली जैसवाल, सरस्वती बाई , अंजनी जैसवाल व लल्ली बाई ने कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना से साझा किया। कलेक्टर ने स्व सहायता समूहों द्वारा किये जा रहे विभिन्न आजीविका गतिविधियों को निरंतर बनाये रखने के लिए कहा।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हर्षल पंचोली, एसडीएम पुष्पराजगढ़ अभिषेक चौधरी, तहसीलदार टी.आर. नाग, जिला परियोजना प्रबंधक आजीविका मिशन शशांक प्रताप सिंह,सहायक संचालक उद्यान वी. डी.नायर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत देवेंद्र कुमार सोनी, युवा सलाहकार रूर्बन मिशन सुश्री अपूर्वा मिश्रा, जिला प्रबंधक दशरथ झारिया, ब्लॉक प्रबंधक अश्विनी सिंह, सहा ब्लॉक प्रबंधक धीरेंद्र द्विवेदी, जिला खनिज अधिकारी आदि के साथ स्व सहायता समूह सदस्य व विभिन्न लोक कलाकार उपस्थित रहे।
गोंडी चित्रकला देख
कलेक्टर हुई अभिभूत
कलेक्टर हुई अभिभूत
कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने आज पुष्पराजगढ़ विकासखंड में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत किये जा रहे कार्यों का अवलोकन किया गया। अवलोकन के दौरान रूर्बन मिशन अंतर्गत कोहका पूर्व में विकसित किये जा रहे एग्रो पार्क में स्व सहायता समूह के सदस्यों एवं बीजापुरी काष्ठ शिल्प कलाकारों व गोंडी चित्रकला के कलाकारों से चर्चा कर विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होनें गोंडी चित्रकला स्व सहायता समूह के सदस्यों द्वारा की गई चित्रकला की प्रशंसा की ,साथ ही बीजापुरी काष्ठ शिल्प का भी अवलोकन किया। कलेक्टर ने कलाकारों के उत्पादों को एक मंच प्रदान करने के लिए वर्कशॉप निर्माण एवं उत्पादों की राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मार्केटिंग हेतु कार्ययोजना तैयार कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया, ताकि जिले के कलाकारों के द्वारा बनाई जा रही कलाकृतियों से न सिर्फ जिले की पहचान बने बल्कि कलाकारों को उनकी कलाकृतियों के उचित दाम प्राप्त हों और वह उनकी आजीविका का स्थायी स्त्रोत भी बन सके।
0 Comments