Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

आर्थिक गतिविधियों का केंद्र बनेगा रूर्बन मिशन अंतर्गत निर्मित एग्रो पार्क कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने किया अवलोकन

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना द्वारा पुष्पराजगढ़ विकासखंड अन्तगर्त विभिन्न विभागीय विकास कार्यो के अवलोकन के दौरान कोहका पूर्व में रूर्बन मिशन द्वारा निर्मित एग्रो पार्क का भ्रमण किया गया एवं वहाँ पर उपस्थित स्व सहायता समूह सदस्यों, स्थानीय समुदाय सदस्यों व एग्रो पार्क से सम्बंधित विभागीय अधिकारियों से विस्तार पूर्वक चर्चा की।
युवा सलाहकार रूर्बन मिशन सुश्री अपूर्वा मिश्रा द्वारा सर्वप्रथम रूर्बन मिशन अंतर्गत किये जा रहे विभिन्न कार्यों एवं एग्रो पार्क की अवधारणा व संचालन प्रक्रिया तथा इससे होने वाले लाभ के बारे में अवगत कराया, उन्होंने बताया कि एग्रो पार्क का संचालन सामुदायिक संस्थाओं के माध्यम से किया जाना प्रस्तावित है, जिसमे विभिन्न विषयों से सम्बन्धित आवासीय प्रशिक्षण, कोदो एवं टमाटर प्रसंस्करण यूनिट, पॉली हॉउस, जैविक कृषि प्रदर्शन प्रक्षेत्र, लोक कला प्रदर्शन केंद्र जैसी इकाईयां संचालित की जाएंगी।  एग्रो पार्क के संचालन के महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले आजीविका मिशन अंतर्गत संचालित सामुदायिक संगठनों व  विभागों जैसे- मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, उद्यान विभाग व कृषि विभाग की भूमिकाओं के बारे में कलेक्टर सुश्री मीना ने विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक निर्देश प्रदान किये तथा कहा कि आने वाले समय मे यह एग्रो पार्क आप पास के ग्रामीणों की आर्थिक गतिविधियों के महत्वपूर्ण केंद्र रूप में अपनी विशिष्ट पहचान बनाएगा। इसके पश्चात कलेक्टर सुश्री मीना द्वारा कन्या छात्रावास कोहका का भी अवलोकन कर आवश्यक निर्देश प्रदान किये गये।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हर्षल पंचोली, एसडीएम पुष्पराजगढ़ अभिषेक चौधरी, तहसीलदार टी. आर.नाग, जिला परियोजना प्रबंधक आजीविका मिशन शशांक प्रताप सिंह,सहायक संचालक उद्यान वी. डी. नायर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत देवेंद्र कुमार सोनी, युवा सलाहकार रूर्बन मिशन सुश्री अपूर्वा मिश्रा, जिला प्रबंधक दशरथ झारिया, ब्लॉक प्रबंधक अश्विनी सिंह, सहा ब्लॉक प्रबंधक धीरेंद्र द्विवेदी व जिला खनिज अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments