(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल के द्वारा दिनांक 20/10/2021 को कलेक्ट्रेट सभागार में चिन्हित अपराधों की समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन, एसडीओपी अनूपपुर सुश्री कीर्ति बघेल, एसडीओपी कोतमा शिवेंद्र सिंह, एसडीओपी पुष्पराजगढ़ आशीष भराडे, डीपीओ रामनरेश गिरी, एडीपीओ हेमंत अग्रवाल, एडीपीओ शशि धुर्वे, समस्त थानों के नोडल अधिकारी, कोर्ट के कोर्ट मोहर्रर, कोर्ट मुंशी एवं संमंस वारंट के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक के द्वारा थानेवार लंबित चिन्हित अपराधों की समीक्षा की गई। चिन्हित अपराधों में गंभीरतापूर्वक मॉनिटरिंग करने हेतु समस्त नोडल अधिकारियों एवं एसडीओपी को निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक के द्वारा चिन्हित अपराधों की प्रत्येक पेशी दिनांक को साक्षियों की काउंसलिंग करते हुए न्यायालय में उपस्थित कराने हेतु निर्देशित किया गया। चिन्हित अपराधों में सजायाबी का प्रतिशत बढ़ाने पर भी विशेष बल दिया गया। ऐसे प्रकरण जो अत्यधिक समय से लंबित हैं, उनकी विशेष मॉनिटरिंग हेतु समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त कोर्ट से प्राप्त वारंटो की थाना स्तर पर अत्यधिक तामिली कराने हेतु निर्देशित किया गया। साक्षी एवं आरोपी के संमंस वारंट निर्धारित समय अवधि में न्यायालय में प्रस्तुत हो इस हेतु भी पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया। तथा संमंस वारंट के रिकार्डों को सही स्वरूप में संधारित करने हेतु भी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक के द्वारा लंबित स्थाई वारंटियो को अन्य जिलों से गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम गठित कर गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया।
0 Comments