Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

पी.एम.ग्रामीण आवास के हितग्राहियों को मिलेगा उज्ज्वला योजना का लाभ

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के हितग्राहियों को शासन निर्देशानुसार उज्ज्वला योजना 2.0 के तहत निःशुल्क गैस कनेक्‍शन का लाभ दिए जाने के संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्षल पंचोली ने सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के ऐसे हितग्राही जिन्होंने अब तक उज्ज्वला योजना का लाभ प्राप्त नहीं किया है और वह पात्रताधारी हैं उन सभी हितग्राहियों से आवश्‍यक दस्तावेज प्राप्त कर उज्ज्वला योजना 2.0 का लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित करें।

खनिज ब्लॉक की ई-
नीलामी 29 अक्टूबर को

अनूपपुर (अंचलधारा) खनिज अधिकारी जिला अनूपपुर ने बताया है कि प्रदेश में मुख्य खनिज के खनिज ब्लाक को ई-नीलामी के माध्यम से छठवें चरण की ई-नीलामी में 11 खनिज ब्लाक के आवंटन हेतु जारी एनआईटी के लिए खनिज नीलामी 2015 ऑक्सन प्रक्रिया के अंतर्गत निर्धारित समय-सारणी के अनुसार प्री-बिड कांफ्रेंस 29 अक्टूबर 2021 को कल्चुरी रेसीडेंस होटल साउथ सिविल लाईन जबलपुर में समय 11 से 5 बजे आयोजित की गई है। ऑक्सन हेतु प्रस्तावित मुख्य खनिज के ब्लाक के संबंध में इच्छुक बोलीदार भाग ले सकते हैं।

अमरकंटक व अनूपपुर नपा.
को गेहूं एवं चावल का आवंटन

अनूपपुर (अंचलधारा) दीनदयाल अन्त्योदय रसोई योजनान्तर्गत माह अक्टूबर 2021 हेतु गेहूं 24 क्विंटल व चावल 6 क्विंटल कुल 30 क्विंटल का आवंटन जिले को उपलब्ध कराया गया है। जिसे कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने नगरपरिषद अमरकंटक के वार्ड 15 से 18 के उचित मूल्य दुकान को गेहूं 12 क्विंटल व चावल 3 क्विंटल तथा नगरपालिका अनूपपुर के वार्ड क्र. 11 से 13 हेतु गेहूं 12 क्विंटल तथा चावल 3 क्विंटल का आवंटन प्रदान किया है। योजनान्तर्गत गेहूं व चावल का प्रदाय एक रुपये प्रति कि.ग्रा. की दर से किया जाएगा। संबंधित नगरीय निकाय उक्त आवंटित खाद्य के स्टॉक का विधिवत रूप से स्टॉक पंजी आदि रिकार्ड संधारित करेगी।

जिला पंचायत के प्रशासकीय 
समिति की बैठक 27 अक्टू.को

अनूपपुर (अंचलधारा) जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हर्षल पंचोली ने बताया है कि जिला पंचायत अनूपपुर के प्रशासकीय समिति की बैठक 27 अक्टूबर 2021 को जिला पंचायत अनूपपुर के सभागार कक्ष में दोपहर 03.00 बजे से आयोजित की गई है। उन्होंने सर्व संबंधितों से बैठक में उपस्थिति की अपील की है। उन्होंने बैठक के एजेन्डा बिन्दु से संबंधित अधिकारियों को अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।

Post a Comment

0 Comments