(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) समय-सीमा एवं सी.एम. हेल्पलाईन तथा जनसुनवाई के लंबित प्रकरणों का गंभीरता से निराकरण सुनिश्चित करें। प्रकरणों के निराकरण के लिए शासन के निर्देशों का पालन जरूरी है। उक्ताशय के निर्देश कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में आयोजित समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री सोनिया मीना ने कार्यालय प्रमुखों तथा जिला स्तरीय अधिकारियों को दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्षल पंचोली, अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, एसडीएम पुष्पराजगढ़ एवं कोतमा अभिषेक चौधरी, एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी, एसडीएम जैतहरी विजय डेहरिया सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर सुश्री मीना ने कहा कि समय-सीमा प्रकरणों तथा सी.एम. हेल्पलाईन प्रकरणों व जनसुनवाई में आए प्रकरणों पर अधिकारी स्वयं रुचि लेकर गंभीरतापूर्वक निराकरण सुनिश्चित कराएं। कलेक्टर सुश्री मीना ने कहा कि लंबित शिकायतों के निराकरण हेतु अधिकारियों से अच्छा प्रदर्शन अपेक्षित है।उन्होंने अधिकारियों को कर्त्तव्य बोध से कार्य कर लंबित शिकायतों का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर हर दिन के कार्य में शामिल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लंबित प्रकरणों की स्थिति स्वीकार योग्य नहीं है। उन्होंने बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह शिकायतों तथा आवेदनों पर कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए समाधान करें।
0 Comments