Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

रेत के भारी वाहन नगर परिषद की सड़कों को कर रहे खराब नपध्यक्ष जैतहरी ने कलेक्टर से रोक की कि मांग

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) अनूपपुर अमरकंटक मार्ग पूरी तरह से बंद होने के कारण अमरकंटक तरफ से आवागमन जैतहरी नगर परिषद की सीमा से हो रहा है।जहां की सड़कें भारी वाहनों के लिए निर्मित नहीं हुई है।जिससे गत कई माह से रेत के भारी वाहन निकाय की सड़कों से गुजर रहे हैं जिससे सड़के क्षतिग्रस्त होना प्रारंभ हो गई है।नगर परिषद जैतहरी की अध्यक्ष श्रीमती नवरत्नी विजय शुक्ला ने कलेक्टर अनूपपुर सुश्री सोनिया मीना को पत्र देकर तत्काल रेत के भारी वाहन निकाय की सड़कों से आवागमन पर रोक लगाए जाने की मांग की है।उन्होंने अपने पत्र में लिखा है की नगर परिषद जैतहरी की निर्मित सड़कों में से रेत के भरे भारी वाहन दिन रात कई माह से निकाय की सड़कों से तेज गति से निकलते हैं।क्योंकि अनूपपुर अमरकंटक मार्ग बाधित होने के कारण संपूर्ण आवागमन जैतहरी से होकर अमरकंटक जाना संचालित है।निकाय द्वारा निर्मित सड़कें भारी वाहनों के चलने से क्षतिग्रस्त हो रही हैं जो सड़कें पूर्व की बनी है वह उस क्षमता कि नहीं है।जिस क्षमता से रेत परिवहन किया जा रहा है एवं ठेकेदार द्वारा मनमानी तरीके से शहर के बीच से रेत के वाहन निकाले जाते हैं कभी भी कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है।अतः रेत के भारी वाहनों के आवागमन में तत्काल रोक लगाई जाए जिससे नगर परिषद जैतहरी की सड़कें सुरक्षित रह सके और लोगों को आने जाने में किसी तरह की परेशानी ना हो।उन्होंने पुलिस अधीक्षक,खनिज अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जैतहरी एवं थाना प्रभारी जैतहरी को भी इस संबंध में जानकारी से अवगत कराया है।

Post a Comment

0 Comments