Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

हमारा विंध्य हमें लौटा दो के साथ जन जागरण यात्रा रैली में अनूपपुर पहुंचे नारायण त्रिपाठी लोगों को कर रहें जागरूक

 


(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) विंध्य पुनर्निर्माण मंच द्वारा हमारा विंध्य हमें लौटा दो की शुरूआत 2अक्टूबर 2021 शनिवार को विधायक नारायण त्रिपाठी के नेतृत्व मैहर से मां शारदा के पूजन कर जन जागरण यात्रा रैली के लिए रवाना हुई।जो शहडोल और रीवा संभाग के सभी जिलों की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में दौरे है। 4 अक्टूबर को अनूपपुर जिले अमरंकटक में मॉ नर्मदा के दर्शन कर राजेंद्रग्राम, जैतहरी से दोपहर 3 बजे अनूपपुर पहुंचे,जहां उन्होने इंदिरा तिराहे के पास पत्रकारो से चर्चा की। नारायण त्रिपाठी ने कहा कि देश की आजादी के बाद 4 अप्रैल 1948 को विंध्य प्रदेश एक अलग राज्य के रूप में स्थापित हुआ था, हमें उसी तरह नए विंध्य प्रदेश राज्य की स्थापना करनी है, विंध्य के हमारे मुखिया व विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के निर्देश से पूरे विंध्य में जागरूकता अभियान चलाने 2 से 13 अक्टूबर तक पूरे विंध्य का भ्रमण करूंगा। हम पिकनिक मनाते हुए लोगो को जागरूक कर रहें हैं। उन्होंने कहां हमारे साथ धोखा और छलकपट कर विंध्य का विलय कर दिया गया, आज विंध्य के भाजपा के निर्वाचित विधायक और सांसद यदि चाह ले तो 6 माह में विंध्य प्रदेश बन सकता है। विंध्य प्रदेश में जिन शर्तो में विलय किया गया था वह नहीं मिला। अटल जी ने कहा था कि छोटे राज्य बनेगें, राज्य का विकास होगा। जब भाजपा में आया तो मुझे लगा था कि विंध्य प्रदेश आसानी से बन जाएगा क्योकि अटल जी का सपना था और मोदी जी उस सपने को खत्म नही करेंगे। उन्होने कहा कि नेता बेचारे हो चुके है, अपने धंधा और व्यापार में लिप्त है, नेताओं को दल और टिकट की चिंता है, पत्रकारो ने सवाल पर कहा कि 2023 तक मेरे भविष्य को भूल जाईयें। मुझे तीन बार अलग-अलग दल से विधायक बनाया और चौथी बार भाजपा से विधायक बनाया। मै किसी दल में निवेदन करके नही गया, दोनो दल इसके प्रमाण है कि नारायण त्रिपाठी जो बात किया वो अपने लिया कामधंधा, खदान, व्यापार नही मांगा, अपने लिए विंध्य को चाहता हॅू इसलिए राजनीति का कुर्बानी देता हॅू। उन्होने कहा कि मप्र में कोई धंधा व्यापार की राजनीति नही करता है इसलिए सरकार को भी चुनौती देता हॅू न उनके टिकट, दल और न ही सरकार मेरा कुछ कर सकती है, सरकार से लडऩे के लिए मानसिक रूप से अपनी राजनीति को न्यौछावर करके राजनीति करूंगा और विंध्य पुर्नानिर्माण करूंगा। अगर लोग जागरूक नही होते, विंध्य का पुर्नानिर्माण नही होता तो दो चार सालो तक राजनीति से सन्यास ले लूंगा और इस आंदोलन को युवाओं के हवाले कर जाऊंगा।

कांग्रेस नेता मयंक त्रिपाठी 
के यहां शोक संवेदना व्यक्त 
करने पहुंचे नारायण त्रिपाठी

जिला कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष मयंक त्रिपाठी के निवास पर उनकी माताजी जी का विगत दिनों स्वर्गवास हो गया था जिनको श्रद्धा सुमन अर्पित करने विंध्य प्रदेश की आवाज बुलंद करने वाले नेता नारायण त्रिपाठी उनके निवास स्थल पर पहुंचकर उनकी माता जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।एवं अपने दौरे के उद्देश्यों को उपस्थित लोगों के समक्ष व्यक्त किए।

Post a Comment

0 Comments