Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन में जिले में भयमुक्त बने वातावरण इसलिए पुलिस पहुँच रही जन- जन तक जनसंवाद के माध्यम से सुनी जा रही समस्याएं

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) देश भक्ति-जनसेवा के नारे को चरितार्थ करते हुए आमजन को भयमुक्त,अपराधमुक्त वातावरण उपलब्ध कराने के लिये पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल के द्वारा थाना प्रभारियों, बीट प्रभारियों को निर्देशित किया गया था कि वे अपने-अपने थाना,बीट अंतर्गत आने वाले नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर आमजन से संवाद स्थापित कर नागरिकों से ही ग्रामीण या नगरीय क्षेत्रों में घटने वाली गतिविधियों के संबन्ध में चर्चा करें।जिसका उद्देश्य समाज में घटित होने वाली अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाना है।जिसके परिपालन में लगातार जनसंवाद किया जा रहा है और उसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं।
थाना प्रभारियों द्वारा किये जा रहे जनसंवाद में आम नागरिकों से वार्ता करके उनकी समस्याओं को सुना जाकर मौके पर ही निराकरण कराने का प्रयास किया जा रहा है।जनसंवाद में डायल-100 का सदुपयोग कैसे करें, नशा मुक्त कैसे रहें, नशे से होने वाले आर्थिक, सामाजिक व मानसिक दुष्परिणामों की जानकारी दी जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा कोविड की गाईड लाईन की जानकारी, साईबर क्राईम, महिला संबन्धी अपराधों की जानकारी, शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न हेल्प लाईन जैसे-महिला हेल्प लाईन नम्बर-1090, चाईल्ड हेल्प लाईन नम्बर 1098 नम्बर डायल करने के सुझाव दिये जा रहे हैं।जन संवाद के दौरान ग्राम रक्षा समिति व नगर
सुरक्षा समिति के सदस्यों से चर्चा कर क्षेत्र में आये बाहरी व्यक्तियों के संबन्ध में जानकारी प्राप्त की जा रही है।जन संवाद में आगामी त्यौहारों के संबन्ध में शासन द्वारा निर्धारित कोविड नियमों की गाईडलाईन का पालन करते हुए सौहार्दपूर्ण एवं शांतिपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाये जाने के सुझाव दिये जा रहे हैं। जनसंवाद कार्यक्रम से आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना उत्पन्न होने के साथ-साथ पुलिस की सरल, सहज छबि को भी सम्बल और जनता का भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है।

निर्भय रहें विद्यार्थी इसलिए 
पुलिस कर रही निगरानी


वैश्विक महामारी कोरोना के कारण लगभग 18 महीने स्कूल कालेज बंद रहे।जो अब प्रारम्भ हो गये हैं।लम्बे समय अंतराल के बाद छात्र एवं छात्राएं निर्भय होकर स्कूल,कालेज आना जाना कर सके,उन्हें भयविहीन वातावरण मिले,इस उद्देश्य से अनूपपुर पुलिस द्वारा छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल द्वारा थाना स्तर पर प्रत्येक बीट प्रभारी व बीट के कर्मचारियों को स्कूल व कालेज के आसपास क क्षेत्रों की कड़ी निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया है साथ ही छात्र-छात्राओं को स्वयं की सुरक्षा हेतु जागरूक रहने के उद्देश्य से थाना प्रभारियों को स्कूल व कालेज भेजकर छात्र-छात्राओं से जनसंवाद कर जागरूकता लाने हेतु जागरूकता अभियान प्रारम्भ किया गया है।
इस जागरूकता अभियान के अंतर्गत थाना प्रभारियों, बीट प्रभारियों द्वारा स्कूलों,कालेजों में जाकर छात्र-छात्राओं से संवाद करके उनकी सुरक्षा से संबंधित समस्याओं को जानने का प्रयास किया जा रहा है व छात्र छात्राएं निर्भय होकर स्कूल,कालेज आ जा सकें, उन्हें पूर्ण सुरक्षा पदान की जा सके इसके लिये सादे कपड़े में पुलिस कर्मचारी तैनात कर निगरानी भी कराई जा रही 
है।इस अभियान में छात्र-छात्राओं से संवाद करते हुए स्थानीय थाना एवं बीट प्रभारियों के साथ ही महिला पुलिस अधिकारियों के मोबाईल नम्बर भी उपलब्ध कराये जा रहे हैं।विद्यार्थियों से वार्तालाप के दौरान उन्हें कोविड की गाईड लाईन की जानकारी, महिला हेल्प लाईन नम्बर-1090 डायल करने, “चाईल्ड हेल्प लाईन नम्बर 1098" एवं आपात स्थिति में 100 नम्बर डायल करने की जानकारी, यातायात नियमों, नशा मुक्ति के संबन्ध में, बच्चों को लैंगिक शोषण, पाक्सो एक्ट व विशेष सुरक्षा के संबन्ध में आवश्यक सुझाव दिये जा रहे हैं।इस जागरूकता अभियान से छात्र-छात्राओं में सुरक्षा की भावना उत्पन्न हो रही है व पुलिस की सरल, सहज छबि का भी सम्बल और सहयोग प्राप्त हो रहा है ।

Post a Comment

0 Comments