(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) आम नागरिकों की समस्याएं सीधे उनसे सुन उनका निराकरण करने के उद्देश्य से राज्य सरकार के लोकप्रिय साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम मंगलवार 21 सितम्बर 2021 से प्रारंभ किया गया है। जिसके तहत जिले के विभिन्न क्षेत्रों से अपनी समस्याएं लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे 11 व्यक्तियों ने अपनी शिकायत समस्याओं से कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री सोनिया मीना को अवगत कराते हुए आवेदन दिए।कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनसुनवाई में अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी, एसडीएम जैतहरी विजय डेहरिया, तहसीलदार भागीरथी लहरे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहकर आवेदकों की समस्याओं शिकायतों को सुनकर आवेदन-पत्र प्राप्त किए।
कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों को दर्ज कर निराकरण के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की समीक्षा प्रत्येक सोमवार को आयोजित की जाने वाली साप्ताहिक समय-सीमा बैठक में की जाएगी।
जनसुनवाई में मुख्य रूप से पोषण पुनर्वास केन्द्र करपा एन.आर.सी. के स्टॉफ ने लंबित वेतन का भुगतान कराने एवं कलेक्टर दर पर कार्य पर रखने, प्रशासकीय समिति ग्राम पंचायत रेउन्दा की प्रधान सुशीला ने ग्राम झिरियाटोला एन.एच 43 से कुरजा ग्राम तक मार्ग निर्माण कराए जाने, नगरपालिका परिषद अनूपपुर के वार्ड क्र. 11 निवासी दिव्यांग ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाए जाने, ग्राम ठिहाईटोला के ग्रामवासियों ने ठिहाईटोला में पूरन यादव के मकान से लेकर मेन रोड जमुना-भालूमाड़ा पहुंच मार्ग में सी.सी. रोड का निर्माण कराए जाने, ग्राम खैरीटोला तहसील जैतहरी निवासी रामनारायण यादव ने वृद्धावस्था पेंशन दिलाए जाने, नगरीय निकाय जैतहरी के वार्ड क्र. 10 निवासी सुन्ती बाई प्रजापति ने बिना सीएमओ जैतहरी के जानकारी के एवं बिना नोटिस दिये विकास त्रिपाठी एवं संजीव राठौर द्वारा उनके प्रधानमंत्री आवास का बाउन्ड्रीवाल तोड़वाने पर कार्यवाही करने के संबंध में आवेदन दिए।
कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों को दर्ज कर निराकरण के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की समीक्षा प्रत्येक सोमवार को आयोजित की जाने वाली साप्ताहिक समय-सीमा बैठक में की जाएगी।
जनसुनवाई में मुख्य रूप से पोषण पुनर्वास केन्द्र करपा एन.आर.सी. के स्टॉफ ने लंबित वेतन का भुगतान कराने एवं कलेक्टर दर पर कार्य पर रखने, प्रशासकीय समिति ग्राम पंचायत रेउन्दा की प्रधान सुशीला ने ग्राम झिरियाटोला एन.एच 43 से कुरजा ग्राम तक मार्ग निर्माण कराए जाने, नगरपालिका परिषद अनूपपुर के वार्ड क्र. 11 निवासी दिव्यांग ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाए जाने, ग्राम ठिहाईटोला के ग्रामवासियों ने ठिहाईटोला में पूरन यादव के मकान से लेकर मेन रोड जमुना-भालूमाड़ा पहुंच मार्ग में सी.सी. रोड का निर्माण कराए जाने, ग्राम खैरीटोला तहसील जैतहरी निवासी रामनारायण यादव ने वृद्धावस्था पेंशन दिलाए जाने, नगरीय निकाय जैतहरी के वार्ड क्र. 10 निवासी सुन्ती बाई प्रजापति ने बिना सीएमओ जैतहरी के जानकारी के एवं बिना नोटिस दिये विकास त्रिपाठी एवं संजीव राठौर द्वारा उनके प्रधानमंत्री आवास का बाउन्ड्रीवाल तोड़वाने पर कार्यवाही करने के संबंध में आवेदन दिए।
0 Comments