(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक के कृषि विज्ञान केंद्र में जनजातीय उपयोजना व संकुल अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन के अंतर्गत कृषक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें किसानों को चना व मटर फसल उत्पादन तकनीक की जानकारी प्रदान कर उन्नत कृषि तकनीक, कृषि बीज व बीज उपचार सामग्री जैसे फफूंद नाशक व कीटनाशक दवाईया किसानों को वितरित की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के कुलपति माननीय प्रो.श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी जी उपस्थित रहे।उनके द्वारा जिले के 100 से अधिक किसानों को प्रमाणित व आधार बीज वितरित किए गए। इस अवसर पर जिले के ग्राम बेला, मेड़ा खार, किरगाही, छपानी, आमगवा, ताली, पोडी, बेलगवा, जूहीली, भेजरी ग्राम के किसान उपस्थित रहे।
बीज वितरण से पूर्व माननीय प्रो.श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी द्वारा संकुल अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन व जनजातीय उपयोजना को किसानों के लिए वरदान बताया साथ ही किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए गन्ना व केला आदि फसलें उगाने हेतु किसानों को प्रेरित किया। त्रिपाठी ने बताया कि विश्वविद्यालय किसानों के कल्याण व उत्थान के लिए निरंतर प्रयासरत है।
कार्यक्रम में डॉ. एस. के. पांडेय वरिष्ठ वैज्ञानिक व प्रमुख कृषि विज्ञान केंद्र अमरकंटक ने जिले में कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा किए जा रहे हैं कार्यों को बताते हुए किसानों से आह्वान किया है कि वे उन्नत कृषि तकनीक अपनाकर कृषि को लाभ का व्यवसाय बना सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान श्री संदीप चौहान, विशेषज्ञ कृषि प्रसार व प्रभारी क्लस्टर अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन दलहन व जनजातीय उपयोजना द्वारा चना व मटर फसल उत्पादन तकनीक को विस्तार से बताते हुए बीज उपचार व उन्नत बीज के प्रयोग से होने वाले लाभ को बताया। जिले में क्लस्टर अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन दलहन अंतर्गत 50 प्रदर्शन प्रस्तुत गए। जिसमें 25 प्रदर्शन चना उत्पादन तथा 25 प्रदर्शन मटर उत्पादन तकनीक से संबंधित थे। जनजातीय उपयोजना अंतर्गत जिले में 50 चना फसल उत्पादन तकनीक पर प्रदर्शन प्रस्तुत गए। कार्यक्रम के दौरान श्री सुनील कुमार राठौर विशेषज्ञ खाद्य विज्ञान द्वारा धान फसल में कीट व्याधि प्रबंधन व रोग प्रबंधन पर विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए किसानों को ब्रांडिंग व पैकेजिंग के महत्व को समझाया। कार्यक्रम में के. सूर्यकांत नागरे , डा. अनिल कुर्मी आदि उपस्थित रहे।
बीज वितरण से पूर्व माननीय प्रो.श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी द्वारा संकुल अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन व जनजातीय उपयोजना को किसानों के लिए वरदान बताया साथ ही किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए गन्ना व केला आदि फसलें उगाने हेतु किसानों को प्रेरित किया। त्रिपाठी ने बताया कि विश्वविद्यालय किसानों के कल्याण व उत्थान के लिए निरंतर प्रयासरत है।
कार्यक्रम में डॉ. एस. के. पांडेय वरिष्ठ वैज्ञानिक व प्रमुख कृषि विज्ञान केंद्र अमरकंटक ने जिले में कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा किए जा रहे हैं कार्यों को बताते हुए किसानों से आह्वान किया है कि वे उन्नत कृषि तकनीक अपनाकर कृषि को लाभ का व्यवसाय बना सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान श्री संदीप चौहान, विशेषज्ञ कृषि प्रसार व प्रभारी क्लस्टर अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन दलहन व जनजातीय उपयोजना द्वारा चना व मटर फसल उत्पादन तकनीक को विस्तार से बताते हुए बीज उपचार व उन्नत बीज के प्रयोग से होने वाले लाभ को बताया। जिले में क्लस्टर अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन दलहन अंतर्गत 50 प्रदर्शन प्रस्तुत गए। जिसमें 25 प्रदर्शन चना उत्पादन तथा 25 प्रदर्शन मटर उत्पादन तकनीक से संबंधित थे। जनजातीय उपयोजना अंतर्गत जिले में 50 चना फसल उत्पादन तकनीक पर प्रदर्शन प्रस्तुत गए। कार्यक्रम के दौरान श्री सुनील कुमार राठौर विशेषज्ञ खाद्य विज्ञान द्वारा धान फसल में कीट व्याधि प्रबंधन व रोग प्रबंधन पर विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए किसानों को ब्रांडिंग व पैकेजिंग के महत्व को समझाया। कार्यक्रम में के. सूर्यकांत नागरे , डा. अनिल कुर्मी आदि उपस्थित रहे।
0 Comments