(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) माहवारी या मासिक धर्म जिसे सामान्य भाषा में पीरियड या महीनावारी भी कहा जाता है, एक ऐसा विषय है जिस पर आज भी लोग बात करने से कतराते हैं।मनुष्य के लिए अपने शरीर तथा इससे जुड़े स्वास्थ संबंधी जानकारी रखना सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है किंतु महावारी विषय समाज के लिए एक ऐसे विषय के रूप में प्रस्तुत किए जाते हैं जो कि शर्म तथा गोपनीय रूप में देखा जाता है। जिले में समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्य करने वाली स्वयंसेवी संस्था प्रणाम नर्मदा युवा संघ द्वारा जिला सहित प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में वालंटियर की सहायता से समुदाय व विद्यालयों में महिलाओं तथा बालिकाओं को माहवारी स्वच्छता पर अभियान चलाकर जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है, जिसमें मासिक धर्म की वैज्ञानिक प्रक्रिया, सामान्य महावारी प्रक्रिया, माहवारी का प्रबंधन तथा स्वच्छता संबंधी विशिष्ट जानकारी प्रदान करने के साथ ही इस विषय से जुड़े भ्रांति तथा अंधविश्वासों का भी निवारण किया जा रहा है। आयोजनों में प्रतिभागियों को उपहार स्वरूप सेनेटरी पैड देकर इसके उपयोग तथा फायदे के संदर्भ में भी जानकारी प्रदान की जा रही है। गौरतलब है कि संस्था द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में निरोग नारी केंद्र की स्थापना किया जा रहा है जिनमें ग्रामीण माताओं को सेनेटरी पैड उपलब्ध कराए जा रहे हैं साथ ही उन गांव में वर्कशॉप के माध्यम से जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है संस्था यह कार्य विभिन्न दानदाताओं के सहयोग से कर पा रही है, जिसके लिए संस्था समय-समय पर आर्थिक सहयोग हेतु लोगों से अपील भी करती है ताकि इच्छुक दानदाता अपने जन्मदिन, शादी की सालगिरह या अन्य शुभ अवसरों पर अनावश्यक खर्च ना करके सेनेटरी पैड हेतु सहयोग प्रदान करते हैं ।
कार्यक्रम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भेजरी तथा शासकीय महाविद्यालय पुष्पराजगढ़ में आयोजित किया गया जिसमें प्रमुख रुप से कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में संस्था के अध्यक्ष विकास चंदेल ,कार्यक्रम संयोजक हरीश कुमार धुर्वे, सदस्य आलोक पांडे एवं विद्यालय तथा महाविद्यालय के शिक्षक तथा छात्र उपस्थित रहे।
कार्यक्रम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भेजरी तथा शासकीय महाविद्यालय पुष्पराजगढ़ में आयोजित किया गया जिसमें प्रमुख रुप से कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में संस्था के अध्यक्ष विकास चंदेल ,कार्यक्रम संयोजक हरीश कुमार धुर्वे, सदस्य आलोक पांडे एवं विद्यालय तथा महाविद्यालय के शिक्षक तथा छात्र उपस्थित रहे।
0 Comments