Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

राजस्व नियमों के प्रमुख संशोधनों की जानकारी देने आयोजित हुई कार्यशाला

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री सोनिया मीना के पहल पर राजस्व विभाग से संबंधित नवीनतम नियम निर्देश तथा इनके अनुरूप विभागीय पोर्टल पर उपलब्ध ऑनलाईन सेवाओं के संबंध में राजस्व विभाग द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया। 
कार्यशाला में अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, एसडीएम अनूपपुर  कमलेश पुरी, भू-अभिलेख शाखा के प्रभारी अधिकारी, एसडीएम जैतहरी विजय डेहरिया, जिला पंचायत के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी  के.के. सोनी, जनपद पंचायत अनूपपुर की प्रशासकीय समिति की प्रमुख श्रीमती ममता सिंह, नगरपालिका अनूपपुर के पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश द्विवेदी, तहसीलदार भागीरथी लहरे, तहसीलदार पुष्पराजगढ़ टी.आर. नाग, नायब तहसीलदार शशांक शेण्डे, एसएलआर शिवशंकर मिश्रा, एएसएलआर कन्हैया दास, श्री बघेल सहित जनप्रतिनिधिगण, अधिवक्ता आदि उपस्थित थे। 
कार्यशाला में भू-राजस्व संहिता 1959 के राजस्व न्यायालयों की न्यायालयीन प्रक्रिया में गुणात्मक सुधार की दृष्टि से किए गए संशोधनों से जन सामान्य को परिचित कराने के उद्देश्‍य से जानकारी दी गई। कार्यशाला में आबादी सर्वेक्षण, धारणाधिकार, राजस्व विभाग के मुख्य पोर्टल एवं सेवाओं, आरसीएमएस पोर्टल, एमपी भू-लेख पोर्टल, सारा पोर्टल, किसान एप के संबंध में भी पॉवर प्वाइंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से जानकारी दी गई। कार्यशाला में भू-अभिलेख शाखा के प्रभारी अधिकारी, एसडीएम जैतहरी विजय डेहरिया, तहसीलदार भागीरथी लहरे, एसएलआर शिवशंकर मिश्रा ने सरल भाषा में जानकारी प्रस्तुत की।

Post a Comment

0 Comments