(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) जिले में मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रारंभ हुई जनसुनवाई में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से अपनी समस्याएं लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे 14 व्यक्तियों ने अपनी शिकायत समस्याओं से अवगत कराते हुए अधिकारियों को आवेदन दिए।अब प्रत्येक मंगलवार को जनसमस्याओं शिकायतों के निराकरण हेतु जनसुनवाई कार्यक्रम प्रातः 11.00 बजे से 01.00 बजे तक आयोजित किया जाएगा। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनसुनवाई में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मिलिन्द नागदेवे एवं एसडीएम जैतहरी विजय डेहरिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहकर आवेदकों से आवेदन-पत्र प्राप्त किए।
जनसुनवाई में मुख्य रूप से जनपद जैतहरी के ग्राम मुण्डा एवं भेलमा के निवासियों ने आमाडांड़ से गूजरवाला पहुंच मार्ग के निर्माण मरम्मत कराये जाने ग्राम मनमारी (कुदराटोला) के ज्योति आजीविका स्वसहायता समूह की महिलाओं ने ग्राम पंचायत गोहन्ड्रा के मत्स्य पालन समूह की शिकायत, ग्राम निगवानी के ग्रामवासियों ने शासकीय कन्या पाठशाला की भूमि पर अवैध कब्जा की शिकायत, ग्राम सकरा के सुभाष महरा ने मारपीट करने संबंधी शिकायत, ग्राम कोलमी के वार्ड नं. 3 के लक्ष्मण प्रसाद उपाध्याय ने अतिक्रमण संबंधी, ग्राम कुकुरगोड़ा निवासी कमला बाई गोंड़ ने नक्शा तरमीम कराने, अनूपपुर निवासी रसीद मंसूरी, अब्दुल सलीम ने अनूपपुर स्थित सब्जी मण्डी बुधवारी बाजार के दिन मछली दुकान रोड से हटाकर मीट मार्केट में लगवाने, ग्राम सकरा निवासी पराग नायक ने ग्राम बैरीबांध में उसके पट्टे की जमीन पर दबंग द्वारा जबरन कब्जा करने, अनूपपुर निवासी राजेश पटेल ने म.प्र. शासन की भूमि से अतिक्रमण हटाने व ग्राम पंचायत बकेली में गौशाला निर्माण में मटेरियल एवं मजदूरी भुगतान संबंधी, जैतहरी निवासी जयप्रकाश अग्रवाल ने ग्राम पंचायत क्योंटार में कांक्रीट मार्ग निर्माण के लिए गिट्टी एवं रेत सप्लाई की राशि 2 लाख 49 हजार रुपये का भुगतान कराने, ग्राम सजहा तहसील अनूपपुर निवासी दिव्यांग माखन सिंह बंजारा ने उसके भाई द्वारा मारपीट किए जाने के संबंध में आवेदन दिए।
जनसुनवाई में मुख्य रूप से जनपद जैतहरी के ग्राम मुण्डा एवं भेलमा के निवासियों ने आमाडांड़ से गूजरवाला पहुंच मार्ग के निर्माण मरम्मत कराये जाने ग्राम मनमारी (कुदराटोला) के ज्योति आजीविका स्वसहायता समूह की महिलाओं ने ग्राम पंचायत गोहन्ड्रा के मत्स्य पालन समूह की शिकायत, ग्राम निगवानी के ग्रामवासियों ने शासकीय कन्या पाठशाला की भूमि पर अवैध कब्जा की शिकायत, ग्राम सकरा के सुभाष महरा ने मारपीट करने संबंधी शिकायत, ग्राम कोलमी के वार्ड नं. 3 के लक्ष्मण प्रसाद उपाध्याय ने अतिक्रमण संबंधी, ग्राम कुकुरगोड़ा निवासी कमला बाई गोंड़ ने नक्शा तरमीम कराने, अनूपपुर निवासी रसीद मंसूरी, अब्दुल सलीम ने अनूपपुर स्थित सब्जी मण्डी बुधवारी बाजार के दिन मछली दुकान रोड से हटाकर मीट मार्केट में लगवाने, ग्राम सकरा निवासी पराग नायक ने ग्राम बैरीबांध में उसके पट्टे की जमीन पर दबंग द्वारा जबरन कब्जा करने, अनूपपुर निवासी राजेश पटेल ने म.प्र. शासन की भूमि से अतिक्रमण हटाने व ग्राम पंचायत बकेली में गौशाला निर्माण में मटेरियल एवं मजदूरी भुगतान संबंधी, जैतहरी निवासी जयप्रकाश अग्रवाल ने ग्राम पंचायत क्योंटार में कांक्रीट मार्ग निर्माण के लिए गिट्टी एवं रेत सप्लाई की राशि 2 लाख 49 हजार रुपये का भुगतान कराने, ग्राम सजहा तहसील अनूपपुर निवासी दिव्यांग माखन सिंह बंजारा ने उसके भाई द्वारा मारपीट किए जाने के संबंध में आवेदन दिए।
0 Comments