Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

अमरकंटक पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मां नर्मदा का किया दर्शन पर्यटन केन्द्र राजमेरगढ़ भी गए

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंचलधारा) मध्यप्रदेश की पवित्र नगरी अमरकंटक में मां नर्मदा के दर्शन हेतु छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी बुधवार को अमरकंटक पहुंचे। मुख्यमंत्री श्री बघेल शाम 4 बजे अमरकंटक मंदिर पहुंचकर मां नर्मदा के दर्शन एवं पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।मुख्यमंत्री श्री बघेल रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय स्थित हैलीपेड पहुंचे।जहां जिले की कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल, अनुविभागीय दंडाधिकारी पुष्पराजगढ़ अभिषेक चौधरी सहित जनप्रतिनिधियों ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। तत्पश्चात मुख्यमंत्री विश्वविद्यालय के कुलपति से मुलाकात करने के कुछ देर बाद छत्तीसगढ़ राज्य अंतर्गत जालेश्वर मंदिर मार्ग स्थित पर्यटन केन्द्र राजमेरगढ़ के लिए प्रस्थान कर गए। वहां से लौटकर पुनः अपरान्ह पश्चात छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री बघेल अमरकंटक स्थित नर्मदा मंदिर पहुंचकर मां नर्मदा दर्शन एवं पूजा-अर्चना में शामिल हुए तथा अमरकंटक के विभिन्न स्थलों का भ्रमण कर कल्याण आश्रम पहुंच बाबा कल्याण दास जी महाराज से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर आश्रम के वरिष्ठ समाजसेवी हिमाद्री मुनि जी, मुन्नू पाण्डेय उपस्थित थे।

पुष्पराजगढ विधानसभा क्षेत्र 
के विधायक ने किया स्वागत

छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी का मां नर्मदा जी के उद्गम स्थल पवित्र नगरी अमरकंटक आगमन पर पुष्पराजगढ विधान सभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी अनूपपुर फुंदेलाल सिंह मार्को जी ने भव्य स्वागत किया इस दौरान कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ता की उपस्थिति गरिमापूर्ण रही।,

Post a Comment

0 Comments