(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अनूपपुर ने माननीय उच्च न्यायालय म.प्र. जबलपुर की याचिका कमाक-11123/2021 में पारित आदेश दिनॉक 16/08/2021 में दिये गये निर्देशानुसार जिला बार एसोसिएशन अनूपपुर के चुनाव हेतु संतोष कुमार अग्रवाल अधिवक्ता को निर्वाचन अधिकारी जिला बार एसोसिएशन अनूपपुर नियुक्त किया गया था। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनूपपुर ने निर्वाचन अधिकारी संतोष कुमार अग्रवाल अधिवक्ता को निर्देशित किया है कि माननीय उच्च न्यायालय म.प्र. जबलपुर द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए जिला अधिवक्ता संघ अनूपपुर का चुनाव संपादित कराये। जिस तारतम्य में संतोष कुमार अग्रवाल अधिवक्ता निर्वाचन अधिकारी जिला अधिवक्ता संघ अनूपपुर निर्वाचन वर्ष 2021-2022, 2022-2023 दो वर्ष हेतु निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा की थी।निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 24 अगस्त 2021 को 12.30 पर कर दिया गया ,प्रारंभिक मतदाता सूची पर 24 अगस्त से 27 अगस्त 2021 को 12.30 से 04.30 बजे तक आपत्ति ली गई, 28 अगस्त को 12.30 बजे प्रारंभिक मतदाता सूची पर प्राप्त आपत्ति के निराकरण पश्चात मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया, 31 अगस्त से 1 सितंबर 2021 को 12.30 से 04.30 तक निर्वाचन हेतु नामांकन फार्म प्राप्त करने व जमा करने की तिथि घोषित की गई थी, जिसमें पुस्तकालयध्यक्ष पद पर केवल एक नामांकन हेमराज राठौर का आया जो निर्विरोध चुनाव के पूर्व निर्वाचित हो गए।वही अध्यक्ष पद के लिए 7 दावेदारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।जिसमें दुर्गेश पांडे एडवोकेट,रामनरेश त्रिपाठी एडवोकेट, बृजेंद्र सोनी एडवोकेट, जगदीश प्रसाद पांडे एडवोकेट ,चंद्रकांत पटेल एडवोकेट, संतोष कुमार सिंह परिहार एडवोकेट एवं जनक राठौर एडवोकेट प्रमुख हैं।इसके अलावा उपाध्यक्ष ,सचिव, सह सचिव, कोषाध्यक्ष पद पर भी नामांकन पत्र दाखिल किए गए।जिला अधिवक्ता संघ के निर्वाचन अधिकारी संतोष कुमार अग्रवाल एडवोकेट ने बताया कि आज 2 सितंबर को 11.00 बजे से 02.00 बजे तक प्राप्त नामांकन पत्रों की सूक्ष्म जांच की जाएगी एवं 03.30 बजे वैध पाए गए नामांकन पत्रों का प्रकाशन किया जाएगा ,3 सितंबर 2021 को शाम 04.30 बजे उम्मीदवारों की अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा एवं 8 सितंबर 2021 को सुबह 10.30 से अपराह्न 03.30 बजे तक मतदान किया जाएगा एवं शाम 04.30 बजे मतगणना एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा की जाएगी।
0 Comments