Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

ट्रेन से टकराकर 4 वर्षीय भालू की हुई मौत डीएफओ की उपस्थिति में किया गया दाह संस्कार

 


           (हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंचलधारा) वन मंडल अनूपपुर अंतर्गत वन परीक्षेत्र जैतहरी के वेंकटनगर बीट में बुधवार की सुबह ट्रेन से टकराने पर एक लगभग 4 वर्ष के उम्र के नर भालू की मौत हो गई।घटना की सूचना पर वन विभाग का मैदानी अमला स्थल पर पहुंचकर ट्रेन की टक्कर से मृत नर भालू के शव का पंचनामा विटनरी चिकित्सक से शव परीक्षण की कार्यवाही कर वन वन मंडल अधिकारी अनूपपुर डॉ.ए. ए. अंसारी की उपस्थिति में मृत वन्यप्राणी भालू का दाह संस्कार किया गया।इस दौरान वेंकटनगर की पशु चिकित्सक डॉक्टर बी. सिंह, वन परीक्षेत्र अधिकारी जैतहरी कल्याण सिंह, परिक्षेत्र सहायक वेंकटनगर राम सुरेश शर्मा, जिला मुख्यालय अनूपपुर के वन्यजीव संरक्षक शशिधर अग्रवाल ,वनरक्षक ज्ञानेंद्र सिंह, नागेश, तरुण सिंह, मसराम ,रमेश सिंह सिंगर, विशाल सिंह आर्मो, सत्येंद्र मिश्रा एवं सुरक्षा श्रमिक प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।इस अवसर पर परीक्षेत्र अधिकारी कल्याण सिंह ने बताया कि आज सुबह वेंकटनगर रेलवे स्टेशन मास्टर ने इस आशय की सूचना दी कि बिलासपुर कटनी रेलखंड के मध्य वेंकटनगर एवं निगौरा स्टेशन के बीच खंम्बा नंबर 841/ 25 -27 के मध्य सुबह ट्रेन की चपेट में आने से एक भालू मृत्यु स्थिति में ट्रैक के बीच में पड़ा है।जिस सूचना पर परिक्षेत्र सहायक बेकटनगर राम सुरेश शर्मा वनरक्षक बीट वेंकटनगर, ज्ञानचंद नागेश एवं अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंच कर मृत्यु भालू जो नर है तथा 4 वर्ष के लगभग उम्र का है के शव का पंचनामा कर वेटनरी चिकित्सक वेंकटनगर से से शव परीक्षण कराया गया।शव परीक्षण के दौरान मृत्य भालू के सभी अंग पाए गए।भालू के पीठ, मुंह,पैरों में ट्रेन की चपेट में आने के कारण चोटों के निशान पाए गए हैं।शव परीक्षण पश्चात वन मंडल अधिकारी अनूपपुर डॉ. अंसारी की उपस्थिति में अंतिम संस्कार किया गया।

Post a Comment

0 Comments