Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

धूमधाम के साथ निकाली गई राधा कृष्ण की झांकी हर्षोल्लास के साथ पूरे जिले में मनाई गयी श्री कृष्ण जन्माष्टमी

  

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंचलधारा) हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्थानीय राम जानकी मंदिर ट्रस्ट के द्वारा इस वर्ष  कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग, एवं गाइड लाइन का पालन करते हुए श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया।मंदिर को रंग रोगन कर  फूल माला,आकर्षक लाइटिंग से डेकोरेशन किया गया।इसके साथ भगवान की आकर्षक झांकी सजाई गई।इस अवसर पर नन्हे-मुन्ने बालकों को राधा कृष्ण की वेशभूषा पहना कर झांकी के माध्यम से पूरे नगर में भ्रमण किया गया।उपरोक्त झांकी का स्वागत शहर के भक्तों द्वारा किया गया। झांकी के साथ प्रसाद वितरण करते हुए शांति पूर्ण तरीके से नगर भ्रमण कर झांकी राम जानकी मंदिर में वापस पहुंची।यहाँ संध्या आरती पश्चात श्री मद भागवताचार्य  पंडित अजय शास्त्री के मुखारबिंद से श्री कृष्ण लीला का महत्व एवं कथा सुनाई गयी।तत्पश्चात  नगर के भक्तों एवं महिलाओं , बच्चों द्वारा मानस पाठ-भजन कीर्तन किया गया।रात्रि  12.00 बजे श्री कृष्ण जन्म का उत्सव बड़े धूमधाम से बाजे गाजे आतिशबाजी के साथ मनाया गया।उक्त पूरे कार्यक्रम में शांति व्यवस्था को ध्यान में  रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया था।मंदिर के पंडित नरेंद्र प्रसाद तिवारी ने बताया कि यहां के भक्तों का मंदिर के प्रति काफी सहयोग रहता है।मंदिर में किसी भी तरह का कार्यक्रम जब भी होता है इनके द्वारा बढ़-चढ़कर सहयोग एवं मंदिर का कार्य किया जाता है।मैं भगवान श्री कृष्ण जी से प्रार्थना करता हूं कि मंदिर आने वाले सभी भक्तों को सद्बुद्धि दे एवं इनके सभी मनोकामना को भगवान पूर्ण करें और देश में अमन चैन शांति का वातावरण बना रहे। इसके साथ ही पूरे जिले में बिजुरी, कोतमा, राजनगर , जैतहरी राजेन्द्रग्राम ,अमरकंटक अन्य कई जगहों पर  समितियों द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। 

Post a Comment

0 Comments