अनूपपुर (अंचलधारा) कलयुग में भगवान के कई स्वरूप हैं ऐसा कहा जाता है कि मनुष्य स्वयं भगवान नहीं बन सकता किंतु भगवान के द्वारा प्रदत्त शक्तियों का उपयोग कर उनके कार्य को संपन्न कर सकता है।ऐसे ही कार्य में किसी को जीवनदान देना आता है और यह रक्तदान से संभव हो पाता है। प्रणाम नर्मदा युवा संगठन (प्रन्युस) संस्था के रक्तदान अभियान इकाई द्वारा लगातार रक्तदान किया जा रहा है।टीम द्वारा आपातकालीन स्थिति पर निशुल्क तथा त्वरित सहायता उपलब्ध करा कर एकल रक्तदान करने का कार्य किया जा रहा है। सिकल सेल एनीमिया रोग से ग्रसित 32 वर्षीय प्रेमिया बाई को रक्तदाता तरुण पटेल ने अपना आवश्यक कार्य छोड़ जिला अस्पताल पहुंच रक्तदान कर पुनः जीवन देने का श्रेष्ठ कार्य किया जोकि प्रशंसनीय है।
0 Comments