(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) जिला आपूर्ति अधिकारी अंबुज श्रीवास्तव ने बताया है कि भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0 (द्वितीय चरण) माह अगस्त 2021 से आरम्भ की गयी है, जिसके तहत गरीब परिवार से संबंधित वयस्क महिला (जिसके परिवार में एल.पी.जी. कनेक्शन नही है) को पात्रता होगी, जिसमें एल.पी.जी. कनेक्शन के साथ पहली रिफिल और गैस चूल्हा भी मुफ्त में दिया जायेगा। इसके लिये एस.ई.सी.सी. 2021 सूची में सम्मिलित परिवार, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के परिवार, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभाथीर् परिवार, अन्त्योदय अन्न योजना के परिवार, वनवासी, अति पिछडा वर्ग (एम.बी.सी.) परिवार की महिलाओं को पात्रता होगी। इसके अतिरिक्त जो इस श्रेणी में नही आते है वे 14 सूत्रीय घोषणा पत्र प्रस्तुत करके गरीब परिवार के तहत लाभार्थी होने का दावा प्रस्तुत कर उक्त योजना का लाभ ले सकते हैं।
आपने बताया है कि जिले की समस्त एल.पी.जी. गैस एजेंसियों में उज्जवला 2.0 योजना के तहत ई.के.वाई.सी. फार्म भरे जा रहे हैं। साथ ही गैस एजेंसियों द्वारा ग्राम बसाहटों में कैम्प लगवा कर भी पात्र हितग्राहियों के के.वाई.सी. फार्म भरवाये जा रहे हैं। जिन गरीब परिवार के पास वतर्मान की स्थिति में एल.पी.जी गैस कनेक्शन नही है वे संबंधित गैस एजेंसी में अथवा गैस एजेंसी द्वारा आयोजित कैम्प में परिवार की वयस्क महिला के नाम पर अपना ई.के.वाई.सी. आवेदन दर्ज कराकर निः शुल्क गैस कनेक्शन (प्रथम रिफिल व चूल्हा सहित) प्राप्त कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
आपने बताया है कि जिले की समस्त एल.पी.जी. गैस एजेंसियों में उज्जवला 2.0 योजना के तहत ई.के.वाई.सी. फार्म भरे जा रहे हैं। साथ ही गैस एजेंसियों द्वारा ग्राम बसाहटों में कैम्प लगवा कर भी पात्र हितग्राहियों के के.वाई.सी. फार्म भरवाये जा रहे हैं। जिन गरीब परिवार के पास वतर्मान की स्थिति में एल.पी.जी गैस कनेक्शन नही है वे संबंधित गैस एजेंसी में अथवा गैस एजेंसी द्वारा आयोजित कैम्प में परिवार की वयस्क महिला के नाम पर अपना ई.के.वाई.सी. आवेदन दर्ज कराकर निः शुल्क गैस कनेक्शन (प्रथम रिफिल व चूल्हा सहित) प्राप्त कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
0 Comments