Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

श्री राम काव्य प्रतियोगिता का आयोजन अगस्त में पंजीयन की निःशुल्क व्यवस्था-डॉ.नीरज श्रीवास्तव


(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की महिमा, उदारता, शक्ति और शील,सौन्दर्य का वर्णन आदि विषयों पर आधारित श्रीराम काव्य प्रतियोगिता का भव्य आयोजन जिला, प्रांत एवं राष्ट्रीय स्तर पर किया जा रहा है।तदाशय की जानकारी देते हुए राष्ट्रीय कवि संगम अनूपपुर के जिलाध्यक्ष डॉ.नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि राष्ट्रीय नेतृत्व जगदीश मित्तल,बाबा सत्यनारायण मौर्य, अशोक बत्रा एवं महेश शर्मा के स्नेहिल निर्देशन एवं प्रांताध्यक्ष डॉ.शंभू सिंह मनहर व प्रभारी मुकेश शांडिल्य की गरिमामय उपस्थिति में मध्यप्रदेश के समस्त जिलों के राष्ट्रीय कवि संगम अध्यक्षों की गूगल मीट पर हुई बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार उक्त प्रतियोगिता में किसी भी उम्र के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं।प्रतिभागी स्वरचित या भगवान 
श्रीराम पर आधारित किसी भी रचनाकार की रचना का पाठ कर सकते हैं।काव्यपाठ 2.30 से 3.50 मिनट का हो सकता है। जिलास्तर पर प्रमाण पत्र तथा प्रांत व राष्ट्रीय स्तर पर नगद पुरस्कारों की व्यवस्था है।
ज्ञातव्य है कि राष्ट्रीय कवि संगम के पदाधिकारी व सदस्य इस काव्य पाठ प्रतियोगिता में प्रतिभागी नहीं हो सकेगें,किन्तु उनके परिजन कर सकते हैं।श्रीराम काव्य प्रतियोगिता हेतु पंजीयन 
निःशुल्क है तथा आयोजन अगस्त माह में सम्पन्न होगा।

Post a Comment

0 Comments