(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) ब्लाक कांग्रेस कमेटी लीलाटोला विधानसभा क्षेत्र पुष्पराजगढ़ के ब्लॉक अध्यक्ष सुखराम सिंह मरावी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि किरर घाट अवरुद्ध मार्ग को शीघ्र प्रारंभ कराने के लिए 22 जुलाई 2021 को अनुविभागीय दंडाधिकारी पुष्पराजगढ़ जिला अनूपपुर को पत्र दिया गया था एवं अनुरोध किया गया था की जनता की असुविधा को देखते हुए पुष्पराजगढ़ से जिला मुख्यालय अनूपपुर को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण मार्ग को शीघ्र प्रारंभ कराया जाए।लेकिन आज दिनांक तक मार्ग चालू नहीं किया गया उस मार्ग पर कार्य भी प्रारंभ नहीं किया गया।जिससे आम जनता को काफी घूमकर जिला मुख्यालय अनूपपुर पहुंचना पड़ रहा है जिससे समय और धन का अपव्यय हो रहा है। आदिवासी गरीब जनता के लिए प्रशासन ने कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराई है जिससे उन्हें काफी परेशानी हो रही है।ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लीलाटोला ने निर्णय लिया है कि 29 जुलाई 2021 को प्रातः 11.00 बजे करौंदी तिराहा में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। क्योंकि प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की कोई जानकारी आज दिनांक तक नहीं दी गई की कार्य प्रारंभ किया गया है या नहीं। जनता की असुविधा को देखते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लीला टोला 29 जुलाई 2021 को धरना प्रदर्शन कर मार्ग को शीघ्र प्रारंभ कराए जाने के लिए प्रशासन को सचेत करेगी।ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लीलाटोला ने इसकी प्रतिलिपि श्रीमान् एस.डी.ओ.पी. महोदय पुष्पराजगढ़ जिला अनूपपुर (म.प्र.),श्रीमान् थाना प्रभारी महोदय राजेन्द्रग्राम जिला अनूपपुर की ओर सूचनार्थ प्रेषित की है। ज्ञातव्य हो कि पूर्व में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान के नाम पुष्पराजगढ विधान सभा क्षेत्र के विधायक जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी अनूपपुर फुंदेलाल सिंह मार्को जी की अध्यक्षता में किरर घाट का अवरूद्ध मार्ग त्वरित चालू काराये जाने के सबंध में ब्लाक कांग्रेस कमेटी लीलाटोला ने अनुभिभागीय अधिकारी पुष्पराजगढ अभिषेक चौधरी जी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन पत्र प्रेषित किया था।
0 Comments