(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) जिले के सभी न्यायालयों में लंबित प्रकरणों के निराकरण हेतु 10 जुलाई 2021 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन रखा गया है। आपसी सहमति से अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण किए जाने के लिए कलेक्टर ने राजस्व न्यायालयों की खण्डपीठें गठित की हैं। नेशनल लोक अदालत हेतु कलेक्ट्रेट परिसर में न्यायालय कलेक्टर अनूपपुर हेतु पीठासीन अधिकारी कलेक्टर, न्यायालय अपर कलेक्टर अनूपपुर हेतु पीठासीन अधिकारी अपर कलेक्टर, न्यायालय नजूल अधिकारी हेतु पीठासीन अधिकारी प्रभारी नजूल अधिकारी, तहसील परिसर अनूपपुर में न्यायालय उप खण्ड अधिकारी अनूपपुर हेतु पीठासीन अधिकारी उपखण्ड अधिकारी अनूपपुर, न्यायालय तहसीलदार अनूपपुर हेतु पीठासीन अधिकारी तहसीलदार अनूपपुर, न्यायालय नायब तहसीलदार वृत्त पसान हेतु पीठासीन अधिकारी नायब तहसीलदार वृत्त पसान, न्यायालय नायब तहसीलदार वृत्त फुनगा हेतु पीठासीन अधिकारी नायब तहसीलदार वृत्त फुनगा, न्यायालय तहसीलदार कोतमा हेतु तहसीलदार कोतमा, न्यायालय नायब तहसीलदार कोतमा वृत्त आमाडांड़ हेतु पीठासीन अधिकारी नायब तहसीलदार वृत्त आमाडांड़, न्यायालय नायब तहसीलदार कोतमा वृत्त बिजुरी हेतु पीठासीन अधिकारी नायब तहसीलदार वृत्त बिजुरी, न्यायालय उपखण्ड अधिकारी जैतहरी हेतु पीठासीन अधिकारी उपखण्ड अधिकारी जैतहरी, न्यायालय तहसीलदार जैतहरी हेतु पीठासीन अधिकारी तहसीलदार जैतहरी, न्यायालय उपखण्ड अधिकारी पुष्पराजगढ़ हेतु पीठासीन अधिकारी उप खण्ड अधिकारी पुष्पराजगढ़, न्यायालय तहसीलदार पुष्पराजगढ़ हेतु पीठासीन अधिकारी तहसीलदार पुष्पराजगढ़, न्यायालय नायब तहसीलदार, वृत्त गिरारी हेतु पीठासीन अधिकारी नायब तहसीलदार, वृत्त गिरारी, न्यायालय नायब तहसीलदार, वृत्त अमरकंटक हेतु पीठासीन अधिकारी नायब तहसीलदार, वृत्त अमरकंटक, न्यायालय नायब तहसीलदार, वृत्त खमरौध हेतु पीठासीन अधिकारी नायब तहसीलदार, वृत्त खमरौध एवं न्यायालय नायब तहसीलदार, वृत्त दमेहड़ी हेतु पीठासीन अधिकारी नायब तहसीलदार, वृत्त दमेहड़ी बनाए गए हैं।
कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि समस्त पीठासीन अधिकारी अपने खण्डपीठ हेतु एक अधिवक्ता सदस्य को नामित कर उनकी सहायता से प्रकरणों का निराकरण करेंगे तथा निर्धारित प्रारूप में शीर्षवार रिपोर्ट देना सुनिश्चित करेंगे। संबंधित अनुविभागीय अधिकारी, अपने अनुभाग अंतर्गत संकलित जानकारी सायं 5 बजे तक जिला कार्यालय को उपलब्ध करायेंगे।
0 Comments