(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ग्राम गौरेला पहुँच मार्ग की निर्माणधीन सड़क का आज शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने आकस्मिक निरीक्षण किया।
आपने मौके पर उपस्थित निर्माण एजेन्सी के अमले को गुणवत्ता के संबंध में निर्देश दिए।
जिले के अनूपपुर अमरकंटक तिराहे से पांगना होते हुए गौरेला की बन रही प्रधाममंत्री ग्रामीण सड़क योजना सड़क निर्माण के औचक निरीक्षण पर पहुंची शहडोल सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने निर्माण एजेंसी के ठेकेदार और अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि यदि सड़क का घटिया निर्माण कार्य हुआ तो उनकी खैर नहीं।सड़क का निर्माण कार्य गुणवत्ता युक्त होना चाहिए ताकि लंबे समय तक आवागमन की सुविधा सुचारू रूप से संचालित होती रहे।शासन के पैसे का यदि दुरुपयोग हुआ तो दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।मौके पर सांसद हिमाद्री सिंह ने पहुंचकर चल रहे सड़क निर्माण के तमाम तकनीकी बिंदुओं की जानकारी लेते हुए उपस्थित निर्माण एजेंसी के जिम्मेदारों को दो टूक शब्दों में कहा कि सड़क का निर्माण कार्य बेहतर तरीके से किया जाए और यदि कोई कमी पाई जाती है तो कार्यवाही के लिए सभी तैयार रहें।सांसद को मिल रही शिकायतों के उपरांत उन्होंने चल रहे सड़क निर्माण का औचक निरीक्षण करने पहुंची और गुणवत्ता को विशेष प्राथमिकता देने का निर्देश दिया।इस दौरान वरिष्ठ नेता जय पांडे एवं युवा मोर्चा के युवा नेता अक्षय पांडे के साथ अन्य लोग उपस्थित रहे।उपरोक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह द्वारा दी गई।
0 Comments