(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक 14 जुलाई 2021 को दोपहर 1 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई है।
बैठक में विद्युत, एनआरएलएम, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, सामाजिक न्याय, डिजिटल भारत, भू-अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम, ग्राम यांत्रिकी सेवा, जल संसाधन, कृषि, आदिवासी विकास, आईटीडीपी पुष्पराजगढ़, लोक निर्माण विभाग, पीआईयू, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य, खाद्य, सर्व षिक्षा, लोक सेवा प्रबंधन, जिला शहरी विकास अभिकरण, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, जिला खनिज प्रतिष्ठान निधि, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण प्रशासन, 15 वें वित्त, स्वच्छ भारत मिशन, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी, मध्यान्ह भोजन, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन, प्रधानमंत्री कौशल विकास व एमपीएलएडीएस सांसद निधि अंतर्गत कार्यों की समीक्षा होगी। कलेक्टर ने बैठक में एजेण्डा बिन्दु से संबंधित अधिकारियों को आवश्यक अद्यतन जानकारी के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।
0 Comments