(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) काम करने की ललक अगर किसी में है तो वह कार्य करने में किसी प्रकार की झिझक महसूस नहीं करता।नगर परिषद जैतहरी की निर्वाचित महिला अध्यक्ष श्रीमती नवरत्नी विजय शुक्ला जबसे अध्यक्ष बनी है विकास के लिए राशि की कमी कभी आड़े नहीं आई।उनकी किस्मत ने उनका बराबर साथ दिया अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह का आशीर्वाद सदा उनके सिर पर रहा।नगर की बहू के नाते जिस तरह वह अपने घर को साफ स्वच्छ रखती है उसी तरह वह अपने नगर को भी देखना चाहती है।विकास की तमाम कल्पनाएं उनके दिलो-दिमाग में है वह अपने कार्यकाल में कुछ ऐसा कर दिखाना चाहती है की इसके बाद वह अध्यक्ष रहे या ना रहे लेकिन विकास कार्यों की पहचान उनके नाम से जानी जाएगी।निश्चित ही विकास कार्यों की श्रृंखला में नगर परिषद की अध्यक्ष का नाम अंकित होगा इतिहास भी गवाह देगा की अध्यक्ष पद की गरिमा के अनुरूप अपने मतदाताओं की भावनाओं के अनुरूप उन्होंने समस्त मूलभूत सुविधाएं शासन की तमाम योजनाओं का लाभ सभी जरूरतमंदों को दिलाने में कभी कोई कमी नहीं रखी।नगर परिषद जैतहरी का विकास उत्तरोत्तर प्रगति पर है।इसी सोपान में शीघ्र ही कुछ कार्यों की निविदाएं आमंत्रित की जा रही हैं जिसके बाद विकास की बयार लोगों की नजरों में झलकेगी।नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती नवरत्नी विजय शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 1 पर स्थित मुक्तिधाम को 20 लाख रुपए की राशि से सुसज्जित किया जाएगा।जिस पर मुक्तिधाम बाउंड्री, मुक्तिधाम सैड एवं सौंदर्यकरण का कार्य होना सुनिश्चित किया गया है।इसके साथ ही वार्ड क्रमांक 5, 12, 13 में सीसी रोड का निर्माण भी कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी वार्डों में विकास की किरने पहुंचेगी इसके लिए उन्होंने प्राक्कलन तैयार कर लिया है और अपने कार्यकाल में हर वार्ड को सुसज्जित कर हर सुविधाएं मुहैया कराएंगी।
0 Comments