(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) 3960 किलोमीटर कि नर्मदा परिक्रमा 61 दिन में पदयात्री के रूप में करने वाले अनूपपुर निवासी मन्नूलाल सेन जोकि अनूपपुर सोन नदी से जालेश्वर धाम अमरकंटक की छह बार पदयात्रा कर चुके हैं, इसके अलावा कोतमा से मैहर भी पद यात्री के रूप में पहुंचकर माता रानी का दर्शन किया।अभी कुछ माह पूर्व अनूपपुर सोन नदी से जालेश्वर धाम की पदयात्रा के दौरान उन्होंने अमरकंटक में भाजपा के दूसरी पंक्ति के नेता रहे एवं विचारक, हिंदू कार्यकर्ता, सामाजिक कार्यकर्ता, पर्यावरण कार्यकर्ता,आर्थिक विचारक के.एन. गोविंदाचार्य से सौजन्य मुलाकात की एवं अपनी यात्राओं का विवरण उन्हें दिया।जिसे उन्होंने बहुत ही तन्मयता के साथ एक चित्त होकर सुना और उन्हें कहा कि वास्तव में मन में लगन हो तो हर कठिन से कठिन काम आसान हो जाता है।उन्होंने मन्नूलाल सेन के द्वारा बताए गए नर्मदा परिक्रमा के अनुभवों को बड़ी गंभीरता से सुना और आने वाली परिक्रमा के दौरान परेशानियों को उन्होंने कहा की इसे शासन तक पहुंचा कर पद यात्रियों की व्यवस्था को सुरक्षित कराएंगे। अनूपपुर निवासी मन्नूलाल सेन ने बताया कि 25 जुलाई की सुबह 04.00 बजे सोन नदी से जल और पंचामृत लेकर अमरकंटक जलेश्वर धाम की यात्रा पर वह पैदल निकलेंगे एवं मां नर्मदा मंदिर में दर्शन करने के बाद जल लेकर वापस अपने नगर अनूपपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
0 Comments