(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) मध्यप्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी के निवास पर जाकर उनसे सौजन्य भेंट की एवं अनूपपुर जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए एवं पूर्व में स्थापित स्वास्थ्य सुविधाओं को और विस्तृत करने के संबंध में विस्तार से चर्चा की।स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह को आश्वस्त किया कि अनूपपुर जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए जो भी प्रस्ताव और प्राक्कलन आपके द्वारा दिया जाएगा उसे प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाएगा।उन्होंने कहा कि डाक्टरों की कमी,स्टाफ की कमी एवं अन्य जो भी कमी होगी टेक्नीशियन आदि की भर्ती भी शीघ्र जिला चिकित्सालय में की जाएगी।उन्होंने कहा कि सीटी स्कैन मशीन भी जिले में शीघ्र प्रारंभ कराई जाएगी।उन्होंने सभी रोगों के चिकित्सक भी भेजने का वादा किया।उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय सर्व सुविधा युक्त हो यह उनकी प्राथमिकता रहेगी। मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने अनूपपुर जिले के अन्य स्वास्थ्य केंद्रों की भी जानकारी स्वास्थ्य मंत्री को दी एवं स्टाफ की कमी की ओर इंगित किया।जिस पर मंत्री ने पूरी जानकारी भेजने के लिए कहां। निश्चित ही आने वाले समय में स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में मंत्री बिसाहूलाल सिंह की पहल रंग लाएगी और लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए अन्य बड़े महानगरों के चक्कर लगाने से मुक्ति मिलेगी।
0 Comments