(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहू लाल सिंह ने जिले में कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए मेडि़यारास समेत धनगवां पूर्वी एवं निगवानी पंचायतों में जाकर पंचायत स्तरीय काइसेस मैनेजमेंट कमेटी की बैठकें लेते हुए ग्रामवासियों से आग्रह किया है कि वे घर-घर जाकर यह देखें कि कोई कोरोना संक्रमित व्यक्ति तो नहीं है। अगर कहीं कोई कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाया जाए, तो उसको कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराने में मदद करें, ताकि वह वहां रहकर स्वस्थ हो सके।
बैठकों में जिला भाजपा अध्यक्ष बृजेश गौतम, पूर्व नगरपालिका अनूपपुर अध्यक्ष ओम प्रकाश द्विवेदी, पूर्व विंध्य विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रामदास पुरी पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल गुप्ता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मिलिन्द नागदेवे तथा मेडि़यारास में सरपंच श्रीमती राधाकोल एवं उपसरपंच अरविन्द मिश्रा,तथा पूर्व विधायक दिलीप जायसवाल उपस्थित थे।
श्री सिंह ने कहा कि क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य गांव में लोगों के बीच पहुंच कर उन्हें वैक्सीनेशन के फायदों के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें। साथ ही कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाने, बार-बार हाथ धोने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने तथा गांव में अनावश्यक इधर-उधर ना घूमने के लिए लोगों को प्रेरित करें।
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने गरीब परिवारों को पांच माह का राशन देने का निर्णय लिया है। इसके लिए 24 श्रेणियों के परिवारों को राशन दिलवाने में मदद करें। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से किसी परिवार के मुखिया या कमाऊ सदस्य की मृत्यु हो जाने पर आश्रित परिवारों को पांच हजार रूपये मासिक पेंशन एवं एक लाख रूपये की राशि दी जाएगी। इसका लाभ पीडि़त परिवार को दिलाने के लिए कमेटी के सदस्य और कोरोना वालंटियर्स ऐसे परिवारों को चिन्हित कर उन्हें लाभ दिलाना सुनिश्चित करें।
0 Comments