Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

अमरकंटक स्वास्थ्य केंद्र को अपग्रेड के प्रस्ताव के साथ वैक्सीनेशन के प्रति सकारात्मक माहौल बनाए-कलेक्टर

 

 (हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)  

अनूपपुर (अंचलधारा) कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने कोरोना से मुक्ति पाने के लिए वैक्सीनेशन बढ़ाने पर जोर दिया है और इसके लिए इसके प्रति जागरूकता बढ़ाने की जरूरत जताई है। सुश्री मीना ने यह बात उन्होंने कोविड नियंत्रण के लिए विभिन्न नोडल अधिकारियों की बैठक में कही।

       सुश्री सोनिया मीना ने कहा कि वैक्सीनेशन के प्रति सकारात्मक जन माहौल बनाना आवश्यक है। उन्होंने गांवों में लोगों के बीच वैक्सीनेशन का दायरा बढ़ाने के लिए गांव-गांव जाकर मोबाइल यूनिट के जरिए वैक्सीनेशन करने के स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही कहा कि इसके लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत से समन्वय बनाए रखें। कलेक्टर ने कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए होम आइसोलेट कोरोना मरीजों को कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट कराने के अधिकारियों को निर्देश दिए।

      कलेक्टर ने कहा कि किल कोरोना अभियान के अंतर्गत घर-घर किए जा रहे सर्वे और घर-घर जाकर बांटी जा रही मेडिकल किट कार्य की समीक्षा की जाए। उन्होंने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में लगे एम्बूलेंस जैसे वाहनों का आमजन की सेवा में बेहतर ढंग से इस्तेमाल करने के निर्देश दिए। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने कहा कि इसके लिए ड्राइवरों को प्रशिक्षित किया जाए, ताकि वे व्यवस्थित ढंग से वाहन चला सकें। कलेक्टर ने जिले में उपलब्ध डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, दवाइयों, इन्जेक्षन, ऑक्सीजन समेत साजो-सामान की जानकारी लेते हुए जनता को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने में इनका बेहतर इस्तेमाल करने के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए।

      कलेक्टर ने पर्यटन स्थल अमरकंटक के स्वास्थ्य केंद्र को और अधिक सुविधायुक्त एवं अधिक बेड संख्या का बनाने पर बल देते हुए इसको अपग्रेड किए जाने का प्रस्ताव बनाने के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए। कलेक्टर ने अनूपपुर में चल रहे जिला अस्पताल भवन विस्तार को दृष्टिगत रखते हुए जिला अस्पताल को और साजो-समान क्रय किए जाने की जरूरत जताई। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि वे कोरोना संक्रमण कम करने के लिए अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करें। वे अपने कार्यों की प्रगति भी देखते रहें।

Post a Comment

0 Comments