Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

सीएम द्वारा वीसी के माध्यम से आयोजित उप समिति बैठक में ऑक्सीजन प्लांट की जोरदार वकालत की मंत्री बिसाहूलाल ने

 

अनूपपुर शहडोल उमरिया
 सीधी डिंडोरी मंडला में लगे प्लांट

 (हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)  

अनूपपुर (अंचलधारा) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह जी चौहान ने मेडिकल ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए मेडिकल ऑक्सीजन उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य मंत्रिमंडल की एक उप समिति का गठन किया।जिनसे आवश्यक सुझाव प्रस्तुत करने हेतु कहां गया। जिसमें मंत्री गोपाल भार्गव लोक निर्माण विभाग, बिसाहूलाल सिंह खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, गोविंद राजपूत राजस्व परिवहन, ओमप्रकाश सकलेचा सूक्ष्म लघु एवं मध्यम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी,अरविंद भदोरिया सहकारिता मंत्री, मोहन यादव उच्च शिक्षा, राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्रियों के समूह का गठन किया।जिसकी बैठक 27 मई 2021 को 12.00 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गई। जिसमें मंत्रिमंडल उपसमिति के सदस्यों से सुझाव आमंत्रित किए गए।जिसमें मंत्री खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण बिसाहूलाल सिंह ने सुझाव दिया कि कोरोना काल में अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, सीधी, डिंडोरी, मंडला जिलों में ऑक्सीजन की भारी कमी देखी गई।जिसके चलते भिलाई इस्पात प्लांट, राउलकेला एवं सिंगरौली से ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई।मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि जिला मुख्यालय अनूपपुर में एक ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की जाए जिससे बार-बार बाहर से नहीं मागाना पड़े। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शहडोल संभाग आदिवासी बाहुल्य जिला है इसके लिए शहडोल, उमरिया, सीधी एवं डिंडोरी, मंडला में भी ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना करा दी जाए।मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि अगर ऑक्सीजन प्लांट लग जाएगा तो भविष्य में ऑक्सीजन की कमी इन जिलों में कभी नहीं  होगी। इस अवसर पर प्रभारी सचिव लोक निर्माण श्री शुक्ला एवं प्रमुख सचिव निरंजन मंडलोई भी उपस्थित थे।मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में ऑक्सीजन प्लांट की माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान द्वारा आयोजित बैठक में जोरदार वकालत की।निश्चित ही आने वाले समय में शहडोल संभाग में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना होने के बाद ऑक्सीजन की कमी से कोई मौत नहीं होगी और उसके लिए लोगों को अन्यत्र नहीं भटकना पड़ेगा।

Post a Comment

0 Comments