(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) कोरोना की दूसरी लहर में ज़िले में जहाँ अप्रैल महीने में कोरोना प्रकरणो में अप्रत्याशित वृद्धि हुई वहाँ आशा की किरण यह है कि चिकित्सकीय स्टाफ़ की सेवा समर्पण एवं मरीज़ों के आत्मविश्वास से स्वस्थ होने वालों की संख्या भी उसी स्तर पर रही। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार अप्रैल माह में जहाँ 3249 कोरोना मरीज़ चिन्हित किए गए वहीं 2619 मरीज़ (80.60 प्रतिशत) स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। उल्लेखनीय है कि अब तक प्राप्त कुल कोरोना मरीज़ों 6482 में से अब तक 5476 (84.48 प्रतिशत) स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।
ग़ौरतलब है कि अप्रैल माह में ज़िला चिकित्सालय एवं कोविड केयर सेंटर्स में 481 क्रिटिकल मरीज़ एडमिट किए गए जिनमे से 316 मरीज़ (65 प्रतिशत) स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। इनमें से 272 मरीज़ ज़िला चिकित्सालय में एडमिट किए गए थे जिनमें से 199 मरीज़ (73 प्रतिशत) स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर घर के लिए डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। कोविड केयर सेंटर्स में अप्रैल माह में 209 क्रिटिकल मरीज़ एडमिट किए गए थे, जिनमे से 117 मरीज़ (55 प्रतिशत) मरीज़ स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।
कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने चिकित्सकीय स्टाफ़ एवं सहायक चिकित्सकीय स्टाफ़ की समर्पित सेवा की सराहना करते हुए कहा विषम परिस्थितियों में सेवाभाव एवं कार्यकुशलता ही ऐसी जटिल समस्याओं से निपटने का सबसे कारगर अस्त्र होती है। आपने बताया कि ज़िले में निरंतर कोरोना संक्रमण से सुरक्षा हेतु स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार कर उन्हें और सशक्त किया जा रहा है। इस अभियान में शासकीय प्रयासों के साथ-साथ औद्योगिक संस्थान भी सहभागिता निभा रहे हैं।
उन्होंने आमजनो से अपील की है कि कोरोना से इस लड़ाई में सुरक्षात्मक उपायों का पालन कर कोरोना योद्धाओं को सहयोग प्रदान करें।अनावश्यक बाहर न निकलें बाहर निकलने पर सुरक्षा उपायों मास्क, सैनिटाईज़र, सामाजिक दूरी (2 गज की दूरी) का पालन करें। रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि हेतु नियमित रूप से योग, ब्रीदिंग एक्सरसाइज़, गर्म पानी का सेवन, भाप लेना आदि उपायों को अपनाएँ।
0 Comments