Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

जान है तो जहान है को चरितार्थ करने के लिए 15 तक बढ़े लॉकडाउन जिले की जनता कर रही है मांग

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंचलधारा) जान है तो जहान है को चरितार्थ करने के लिए अनूपपुर जिले की जनता कोविड-19 प्रभारी मंत्री, डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट एवं क्राइसिस मैनेजमेंट समिति से मांग करती है की कोरोना महामारी का प्रकोप अब धीरे-धीरे कम हो जरूर रहा है लेकिन वह अभी थमने का नाम नहीं ले रहा।जान है तो जहान है इस बात को ध्यान में रखते हुए जनता के हित में लॉकडाउन फिर से बढ़ाने का निर्णय लेना चाहिए। इस लॉकडाउन को 5 दिवस यानी 15 मई 2021 तक फिर से यथावत फिर से बढ़ा देना चाहिए और उसके बाद स्थितियां परिस्थितियां देखकर कुछ समय के लिए कोविड-19 का पालन करते हुए कुछ समय के लिए दुकान खोलने की छूट देनी चाहिए।लेकिन साप्ताहिक बाजार अभी दो माह पूरी तरह से प्रतिबंधित रखना चाहिए।सब्जी मंडी भी थोक की नए बस स्टैंड के पास ही संचालित कराई जाए एवं फुटकर सब्जी मंडी को पुराने स्थान पर कुछ समय के लिए खोलने की छूट दी जाए।कोविड-19 प्रभारी मंत्री,डिस्टिक मजिस्ट्रेट,क्राइसिस मैनेजमेंट समिति के द्वारा अनूपपुर की जान माल की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जो निर्णय 2 मई 2021 को लिया गया और जो 10 मई तक चलना है उस निर्णय को कम से कम 5 दिन और आगे बढ़ाना जनहित में आवश्यक हो गया।प्रशासन द्वारा किए पर पानी ना फिर जाए इसलिए लॉकडाउन का दायरा और बढ़ना चाहिए।लोगों की जान माल की सुरक्षा के लिए कठोर से कठोर निर्णय लेना अब आवश्यक हो गया है।  अगर ढील दी गई तो निश्चित ही यह महामारी लोगों को तबाह कर देगी।वैसे भी मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी इच्छा जाहिर की है कि कम से कम 15 मई 2021 तक कोरोना कर्फ्यू आगे बढ़ना चाहिए जिससे चैन तोड़ी जा सके। 

Post a Comment

0 Comments