(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) वनपरिक्षेत्र जैतहरी गोबरी बीट के जंगल में जंगली जानवरों के शिकार हेतु फैलाये गये तार,फंदा सहित तीन शिकारी मुखबिर की सूचना पर वन विभाग के द्वारा सामग्री सहित पकड़ा।
परिक्षेत्र सहायक जैतहरी आर.एस. सिकरवार ने बताया कि वन परिक्षेत्र जैतहरी के गोबरी बीट के कक्ष क्र. आर.एफ. 303 गोबड़ार नाला में शिकारियों द्वारा बिजली खंम्बे से 300 मी.तार बिछाकर जंगली जानवारों के शिकार हेतु लगाया गया तार एवं फंदे कि सूचना मुखबिर द्वारा दिये जाने पर डीएफओ,एसडीओ वन अनूपपुर के निर्देशन में बीट प्रभारी शोभनाथ राठौर बीटगार्ड जैतहरी सतेन्द्र मिश्रा सुरक्षा श्रमिक बद्री राठौर,हीरालाल कोल, के साथ मौके में पहॅुचकर मौके से जंगल के अन्दर बिछाये गये 300 मीटर तार,बांस का डंडा जिसमें तार से फंदा लगा हुआ था के साथ आरोपी मथुरा पिता पन्नालाल राठौर 35 वर्ष नि. शिवनी,मिथलेश पिता कमलेश राठौर एवं विकास पिता कमलेश राठौर निवासी गोबरी सभी थाना जैतहरी को पकड़ा गया, मुखबिर की समय पर दी गई सूचना एवं कार्यवाही के कारण जंगली जानवरों की शिकार होने से उनकी जान बचायी गई।
0 Comments