Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

सीएचसी कोतमा एवं एसईसीएल भालूमाड़ा में कोविड उपचार व्यवस्था का कलेक्टर ने किया निरीक्षण दिए निर्देश

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंचलधारा) कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा एवं एसईसीएल चिकित्सालय भालूमाड़ा में कोविड केयर फ़ैसिलिटी का निरीक्षण किया। इस दौरान आपने कोरोना उपचार व्यवस्थाओं के सम्बंध में आवश्यक निर्देश दिए एवं चिकित्सकीय स्टाफ़ का उत्साहवर्धन किया। श्री ठाकुर ने कहा कोरोना संक्रमण नियंत्रण हेतु स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को हर वक्त दुरुस्त रखना आवश्यक है। इस हेतु चिकित्सकीय स्टाफ़ एवं प्रशासनिक अमला सजग रहे एवं आवश्यकताओं के सम्बंध में पूर्वसूचना दें।
             उल्लेखनीय है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा एवं एसईसीएल चिकित्सालय भालूमाड़ा की कोविड केयर फ़ैसिलिटी में वर्तमान में 9-9 कोरोना मरीज़ स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं। शीघ्र ही एसईसीएल जमुना में भी 20 बेड क्षमता का कोविड केयर वार्ड प्रारम्भ होगा। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने कोरोना नियंत्रण में सक्रिय सहायता हेतु महाप्रबंधक एसईसीएल जमुना कोतमा सुधीर कुमार का आभार व्यक्त किया है। श्री ठाकुर ने ज़िले के अन्य औद्योगिक संस्थानों से भी कोरोना नियंत्रण हेतु आगे आकर शासन प्रशासन के सहयोग की अपील की है।
          इस दौरान आपने प्रशासनिक, पुलिस एवं चिकित्सकीय स्टाफ़ को चिन्हित माइक्रो कंटेनमेंट ज़ोन की सघन निगरानी के निर्देश दिए हैं। श्री ठाकुर ने कहा कि नवीन कोरोना प्रकरणो में अगर किसी क्षेत्र विशेष में सघनता प्रतीत हो तो ऐसे क्षेत्रों की मैपिंग कर वहाँ माइक्रो कंटेनमेंट ज़ोन बनाकर कोरोना प्रसार के नियंत्रण हेतु एकीकृत प्रयास किए जाएँ। आपने निर्देश दिए कि कंटेनमेंट क्षेत्रों में आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित हो इस हेतु नगरीय निकाय आवश्यक प्रबंधन करें।

Post a Comment

0 Comments